कलर्स की नई प्रस्तुति बहू बेगम, एक निकाह के द्वारा तीन जीवन एक साथ रहने को मजबूर

प्यार, बदला और प्रायश्चित में फंसा अजान, शायरा और नूर का ये ड्रामा प्रोग्राम बड़ा ही पॉपुलर होने वाला है। एलएसडी फिल्म्स द्वारा निर्मित इस शो में अरिजीत तनेजा अजान अख्तार मिर्जा की भूमिका में हैं। समीक्षा जायसवाल नूर बनी हैं।;

Update: 2019-07-16 13:01 GMT

कलर्स पर इसी 15 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे अब बहू-बेगम नाम से नए फिक्शन ड्रामा की शुरूआत हुई है। इस मशहूर कार्यक्रम में एक निकाह के द्वारा तीन जीवन एक साथ रहने को मजबूर हैं।

प्यार, बदला और प्रायश्चित में फंसा अजान, शायरा और नूर का ये ड्रामा प्रोग्राम बड़ा ही पॉपुलर होने वाला है। एलएसडी फिल्म्स द्वारा निर्मित इस शो में अरिजीत तनेजा अजान अख्तार मिर्जा की भूमिका में हैं। समीक्षा जायसवाल नूर बनी हैं।

डायना खान शायरा अनवर की भूमिका में आकर इस प्रोग्राम को पूरा बना देती हैं। सिमोन सिंह बेगम रजिया की भूमिका में आ रही हैं। इस शो के प्रीमियर की शुरुआत 15 जुलाई को हुई और यह प्रोग्राम सप्ताह के 5 दिन सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे आएगा।

वायकॉम 18 के हिंदी मास एंटरटेनमेंट और किड्स टीवी नेटवर्क की प्रमुख नीना जयपुरिया ने कहा कि हमे अपने देश की विचारधारा और संस्कृति से भरपूर छोटे पर्दे पर विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की कहानियों को अपने प्रयासों से अजमा रहे हैं।

इस प्रोग्राम के जरिए तीन लोगों के जीवन की यात्रा की कहानी बताएगा जो एक ही विवाह से जुड़े हुए हैं। प्यार, प्रतिशोध और प्रतिशोधकी मजबूत भावनाओं के साथ इस प्रोग्राम को प्रस्तुत किया जाएगा। यही इस प्रोग्राम की बुनियादी अवधारणा हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News