गौहर खान की शादी में कंगना रनौत और अनुष्का शर्मा के गानों पर TikTok Stars ने किया जबरदस्त डांस
गौहर खान ने 25 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी की। शादी की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। लेकिन उनके शादी में हुआ डांस परफॉर्मेंस अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।;
'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। शादी को एक हफ्ता से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन शादी के दौरान हुए जश्न की वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। गौहर खान ने 25 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी की। शादी की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। लेकिन उनके शादी में हुआ डांस परफॉर्मेंस अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही वीडियो में गौहर खान और जैद दरबार के शादी की डांस परफॉर्मेंस है। जिसे अवेज दरबार ने कोरियाग्राफ किया। गौहर की शादी में सभी टिक टॉक स्टार नजर आए। जिन्होंने जमकर डांस किया। वायरल हो रहे वीडियो में टिक टॉक स्टार कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' के गाने 'हंगामा हो गया' से लेकर अनुष्का शर्मा की गाने 'क्यूटीपाई' पर डांस करते नजर आ रहे है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो गौहर खान लखनऊ में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो 'तांडव' की शूटिंग पूरी कर रही है। इसके बाद गौहर फिल्म '14 फेरे' की शूटिंग की तैयारी करेंगे। फिल्म '14 फेरे' गौहर खान के अपोजिट विक्रांत मैसी नजर आएंगे। इसके अलावा, कृति खरबंदा भी अहम रोल निभाती हुईं नजर आएंगी। फिल्म '14 फेरे' एक सोशल कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का इंतजार लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है।