रमजान के मौके पर काफी खूबसूरत नजर आ रहीं हिना खान, इस अंदाज में दी फैंस को मुबारकबाद

रमजान के मौके पर सभी सेलेब्स ने अपने फैंस को दी अलग अंदाज में मुबारकबाद।;

Update: 2021-04-14 08:08 GMT

बॉलीवुड दीवा (Bollywood Diva) हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो (Photos And Videos) शेयर करती रहती हैं। रमजान के पाक महीने के मौके पर हिना एक बार फिर अपने फैंस के साथ रुबरू हुईं। पीले रंग सूट में वह काफी खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। इस दौरान उन्होंने फैंस को इंस्टाग्राम (Instagram) के द्वारा रमजान की मुबारकबाद दी है।

दरअसल, हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने पीले रंग का सूट पहना है और साथ में मैचिंग ज्यूलरी भी पहनी है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "रमजान मुबारक।"

इसके साथ ही अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी रमजान की मुबारकबाद दी है। हुमा कुरैशी ने काले-गुलाबी लहंगे में 'चांद मुबारक और रमजान मुबारक' कैप्शन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। जो लोगों को काफी पंसद आ रही है।

बता दें कि, हुमा हाल ही में नेटफ्लिक्स की आर्मी ऑफ़ द डेड के लिए 'ज़ैक स्नाइडर' के ट्रेलर में देखी गई थीं। लारा दत्ता ने हुमा की फोटो पर दिल वाले इमोजी के साथ 'गॉर्जियस' कमेंट किया, जबकि अनुष्का रंजन ने त्योहार के लिए शुभकामनाएं दी।

वहीं, हुमा को आखिरी बार ZEE5 फिल्म घूमकेतु में देखा गया था, जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका में थे। हुमा इस फिल्म में कैमियो रोल में थी। हुमा के पास इस समय हॉलीवुड की 'flick Army of the Dead', तमिल फिल्म 'Valimai' और अक्षय कुमार-स्टारर 'Bell Bottom in the pipeline' है। वहीं दूसरी ओर, हिना खान जल्द ही "Bedard" नाम की म्यूज़िक वीडियो में फीचर करेंगी। वहीं अगर बात करें बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान की तो उन्हें आखिरी बार Coolie No 1, के रीमेक में देखा गया था। सारा नें हाल ही में आनंद एल राय की 'Atrangi Re' में काम किया है।

Tags:    

Similar News