Haryanvi 2021: सपना चौधरी के बाद अब रेणुका पवार के गाने में दिखी प्रांजल दहिया, 'कोठे ऊपर कोठरी' से मचाया धमाल

Haryanvi 2021: 'चटक मटक' गाने में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ काम करने का बाद अब रेणुका पवार (Renuka Panwar) ने हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के साथ काम किया है। रेणुका पवार का नया हरियाणवी गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।;

Update: 2021-02-09 04:11 GMT

हरियाणवी गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते है। बॉलीवुड गानों की तरह ही हरियाणवी गाने भी काफी पसंद किए जा रहे है। शादी हो या पार्टी.... बिना हरियाणवी गानों के मजा फीका है। हरियाणवी गानों को लोग सोशल मीडिया पर काफी सर्च किए जाते है। बात जब हरियाणवी गानों की तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के बाद ही रेणुका पवार (Renuka Panwar) का नाम आता है। रेणुका पवार का नया हरियाणवी गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

रेणुका पवार के इस नए गाने का नाम 'कोठे ऊपर कोठरी' (Kothe Uper kothri) है। ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। 'चटक मटक' गाने में सपना चौधरी के साथ काम करने का बाद अब रेणुका पवार ने हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के साथ काम किया है। गाने में प्रांजल दहिया और सुरेंद्र रोमियो की जोड़ी नजर आ रही है। प्रांजल दहिया देसी लुक में नजर आ रही है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है।

Full View

बात करें अगर रेणुका पवार के जीवन की तो, उनका जन्म 29 अप्रैल 2002 को यूपी के बागपत के खेकड़ा में हुआ था। रेणुका बचपन से ही सिंगर बनना चाहती थी। रेणुका का सलेक्शन स्टार प्लस के डांसिंग शो 'इंडियाज बेस्ट डांसिंग स्टार' के लिए हो गया था, लेकिन उनके माता-पिता ने इस शो में जाने की मंजूरी नहीं दी। इन मुश्किल हालातों से लड़कर रेणुका ने अपना करियर खुद बनाया। रेणुका का 'उंची हवेली', '52 गज का दामन', 'चटक मटक' और 'काला दामन' हरियाणवी गाने काफी वायरल हो रहे है।

Tags:    

Similar News