Bigg Boss 17 : Isha Malviya ने किया खुलासा, इस वजह से अभिषेक कुमार को छोड़कर समर्थ जुरेल की हो गई

प्रोमो में ईशा मालवीय अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के साथ नजर आ रही हैं। वह उन पर खूब प्यार लूटा रही हैं। वहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार ईशा को लेकर काफी परेशान है। वह ईशा मालवीय को समर्थ के साथ देख नहीं पा रहे हैं।;

Update: 2023-10-30 06:37 GMT

Bigg Boss 17 : सलमान खान (Salman Khan) के कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के घर में ईशा मालवीय (Isha Malviya) की अलग ही कहानी चल रही है। कभी वह कहती हैं कि उनका न अभिषेक कुमार से कोई रिश्ता नहीं रहा है, तो कभी कहती हैं कि समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) भी उनके बॉयफ्रेंड नहीं है। वहीं ईशा की हरकतों से दर्शक भी परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि वह केवल खुद को बिग बॉस के घर में रखने के लिए अभिषेक और समर्थ की फीलिंग्स के साथ खेल रही है।

सोमवार को शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज किया गया है। इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- अभिषेक या समर्थ, कौन है ईशा के दिल के पास। प्रोमो में ईशा मालवीय अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के साथ नजर आ रही हैं। वह उन पर खूब प्यार लूटा रही हैं। वहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार ईशा को लेकर काफी परेशान है। वह ईशा मालवीय को समर्थ के साथ देख नहीं पा रहे है। प्रोमो में ईशा ने ये भी खुलासा कर दिया है कि उन्होंने अभिषेक को छोड़कर समर्थ से रिश्ता क्यों जोड़ा। जैसा की शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि ईशा अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की बाहों में नजर आ रही है। वहीं अभिषेक उनसे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ''मैंने तेरे साथ एक साल बिताया है।'' इस पर ईशा कहती हैं कि ''मैं कभी नहीं चाहती थी कि मैं तुझसे अलग हो जाऊं... लेकिन, मुझे उससे वो प्यार और इज्जत मिली। मैं उसकी हो गई।''

इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा - ईशा को दोनों चाहिए । दूसरे ने लिखा- जो नेशनल टीवी पर गधी बोल रहा था। उससे ईज्जत मिली,सच में। तीसरे यूजर ने लिखा- ये रिश्ता क्या कहलाता है। वहीं चौथे यूजर ने लिखा- रिश्ते का मजाक बना कर रखा है, इनके माता-पिता भी ये सब देखे चुप कैसे हैं, पूरी दुनिया के सामने ड्रामा कर रहे हैं। 


बता दें कि इससे पहले ईशा मालवीय ने समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे है। इस पर समर्थ भड़क गए थे और उन्होंने ईशा को झूठी नंबर एक तक कह दिया था। 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ईशा मालवीय पर भड़के रूमर्ड बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल

Tags:    

Similar News