Kamya Punjabi Birthday: काम्या पंजाबी है टीवी की सबसे Hot सास, बिकिनी से लेकर ट्रेडिशनल लुक बेहद शानदार
Kamya Punjabi Birthday: काम्या पंजाबी टीवी की सबसे हॉट सास है। सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में उन्होंने 'प्रीतो' का किरदार निभाया। लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद बोल्ड है।;
कलर्स के सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में 'प्रीतो' का किरदार निभाने वाली काम्या पंजाबी 13 अगस्त को 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेगीं। वो टीवी की सबसे हॉट एंड सेक्सी सास है। काम्या पंजाबी ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। साल 2001 में उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और हॉरर शो 'श्शश कोई है' से की। इसके बाद उन्हें साल 2005 में 'वो रेने वाली महलों की' में काम करने का मौका मिला।
साल 2006 में 'बनो मैं तेरी दुल्हन' में भी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। इस सीरियल में वो नेगेटिव किरदार में नजर आई। काम्या पंजाबी को उस वक्त ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई, जब वो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनीं। काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) अपने निजी जिंदगी में बेहद खुश है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती है।
ब्राइडल लुक में काम्या पंजाबी का नहीं है कोई जवाब
बिकिनी लुक से काम्या ने पानी में लगाई आग
सेक्सी कलर ब्लैक में बेहद हॉट लगरही काम्या पंजाबी
अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही काम्या
कॉमन लुक में भी बेहद लजवाब लगती है काम्या पंजाबी