Team TKSS: इंटरनेशनल टूर पर निकली 'द कपिल शर्मा' की टीम, नहीं दिखाई दिया ये सदस्य
'द कपिल शर्मा शो' की टीम (The Kapil Sharma Show Team) यूएसए के टूर के लिए निकल गई हैं। एयरपोर्ट से कपिल शर्मा की टीम के लोग काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।;
The Kapil Sharma Show : 'द कपिल शर्मा शो' की टीम (The Kapil Sharma Show Team) यूएस के टूर के लिए निकल गई हैं। एयरपोर्ट से कपिल शर्मा की टीम के लोग काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), कीकू शारदा (Kiku Sharda), विकल्प मेहता (Vikalp Mehta) और राजीव ठाकुर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अर्चना पूरन सिंह इस टूर का हिस्सा नहीं होगी। इससे उनके फैंस दुखी हो सकते हैं।
दरअसल, कपिल शर्मा टीम के टूर से कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें से एक में कीकू शारदा, कपिल, विकल्प मेहता और राजीव ठाकुर एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कॉमेडियन विकल्प मेहता ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विकल्प उनसे पूछते हैं कि क्या वो यूएस टूर के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपने जवाब में कीकू बताते हैं कि अमेरिका में उनके बड़े शो हैं, कई लोग आने वाले हैं, ऑडिटोरियम बुक हो गए हैं, तो बेशक वह तैयार होकर आया है। ट्विस्ट यह है कि कीकू उसे अपना बैग दिखाता है जिसमें सारे थेपले हैं। जब उनसे तैयार रहने के बारे में पूछा गया तो उनका यही मतलब था। विकल्प उससे परांठे के बारे में भी पूछता है, तो कीकू उनका मजाक उड़ाते है। वहीं कपिल के फैन्स उनके साथ एयरपोर्ट पर सेल्फी लेते हुए नजर आएं।
23 जुलाई को ऑनएयर होगा आखिरी एपिसोड
बताया जा रहा है कि 'द कपिल शर्मा शो' का आखिरी एपिसोड 23 जुलाई को ऑनएयर होगा। टूर पर जाने से पहले इसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है। जिसका इंतजार कपिल के फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं।
8 जुलाई को होगा पहला शो
मंगलवार की रात, कपिल को एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में देखा गया। यह टूर उन कलाकारों के लिए एक रोमांचक होने वाला है, जो पिछली बार अमेरिका नहीं जा पाए थे। टीम का पहला शो आठ जुलाई को होगा। अलग-अलग जगहों पर छह लाइव शो किए जाएंगे। इसके बारे में कपिल इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जानकारी दे चुके हैं।
कपिल शर्मा ने शेयर की थी फोटो
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था - 'शो की क्वीन के साथ इस सीजन का आखिरी फोटो शूट। हम आपको यूएसए में याद करेंगे, लव यू सो मच।
ये भी पढ़ें - Shah Rukh Khan: मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, नहीं दिखा कोई चोट का निशान