Karanvir Bohra Birthday: सलमान खान से कम नहीं है करणवीर बोहरा की पर्सनैलिटी, बॉडी देख जल जाते है अच्छे से अच्छे एक्टर

Karanvir Bohra Birthday: करणवीर बोहरा की पर्सनैलिटी सलमान खान से कम नहीं है। उनकी बॉडी को देख अच्छे से अच्छे एक्टर भी जल जाते है।;

Update: 2020-08-27 12:10 GMT

टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा 28 अगस्त को 38वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। करणवीर बोहरा की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। करणवीर का असली नाम मनोज बोहरा है। उन्होंने महज 8 साल की उम्र में फिल्म 'तेजा' में शानदार एक्टिंग की थी। अपने करियर की शुरूआत उन्होंने टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की। इस सीरीयल में वो नेगेटिव किरदार में नजर आए और लोगों के दिलों पर छा गए। करणवीर ने कई सीरियल्स में काम किया, जैसे- 'शरारत...थोडा जादु,थोडी नजाकत', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'क़ुबूल है', 'नागिन 2', इसके अलावा, करणवीर कई रियालिटी शो जैसे 'नच बलिये 4', 'झलक दिखला जा 6', 'खतरों के खिलाड़ी 5' और 'बिग बॉस 12' का भी हिस्सा रहे है। करणवीर बोहरा का स्टाइल किसी हीरो से कम नहीं है।

 करणवीर बोहरा की बॉडी


देख लड़कियां हो जाएंगी फैन


दम है करणवीर बोहरा में,


 


 


Tags:    

Similar News