अपने दिवंगत मां-पापा को याद कर भावुक हुए Kiku Sharda, बोले- थोड़ा और रुक जाते कुछ बातें बाकी थी
कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) अपने मां-पापा के जाने से बहुत दुखी हैं। उन्होंने दो महीने के अंदर ही अपने माता-पिता को खो दिया है। जुलाई में उनकी मां का निधन हुआ था। वहीं हाल ही में कीकू के पिता का निधन हुआ है। जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं। उन्होंने दोनों के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की है।;
Kiku Sharda got emotional after losing both parents in two months : कोई भी अपने माता-पिता के खोने के दर्द से कभी नहीं उभर सकता है। इन दिनों कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) भी इसी दुख से गुजर रहे हैं। उन्होंने दो महीने के अंदर ही अपने माता-पिता को खो दिया है। जुलाई में उनकी मां का निधन हुआ था। वहीं हाल ही में कीकू के पिता का निधन हुआ है। जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं। उन्होंने दोनों के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की है।
दरअसल, कीकू ने अपने माता-पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - पिछले 2 महीनों के अंदर उन दोनों को खो दिया। मेरी मां और मेरे पापा। कीकू ने अपनी मां के लिए लिखा - ''मां आपकी बहुत याद आती है, आपके बिना जिंदगी के बारे में कभी सोचा नहीं था। अब मेरे टीवी शो के बारे में मुझे फीडबैक कौन देगा, मुझे कौन बताएगा कि मैं कहां गलत जा रहा हूं और कहां सही, मेरी हर कामयाबी पर खुश कौन होगा और मेरे हर सेटबैक पर दुखी कौन होगा। केबीसी का एपिसोड देख कर मुझे कॉल कौन करेगा और बताएगा कि आज अमिताभ बच्चन ने क्या मजेदार किया। मुझे और बहुत कुछ सुनना था आप से, बहुत कुछ कहना था आपसे, बहुत कुछ पूछना था आपसे, ये सब अब किससे कहूंगा। '
पिता के लिए लिखे ये शब्द
कॉमेडियन कीकू ने अपने पिता के लिए लिखा- ''पापा आपको हमेशा इतना मजबूत देखा, इतना आत्मविश्वास देखा, जिंदगी को पूरी तरह एन्जॉय करते देखा। आपके पास अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए बहुत सारी प्लानिंग थी। परिवार ही आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता था। मैंने कभी किसी को आपके जितना सकारात्मक नहीं देखा। जब जिंदगी में परेशानियां आई तो आपने मेरा हमेशा अच्छा पक्ष देखा। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला था और आगे भी बहुत कुछ सीखना था। आप दोनों ने जाने में जल्दबाजी कर दी। थोड़ा रुक जाते, कुछ बातें बाकी थीं।''
यूएस दौरे के दौरान हुआ मां का निधन
बता दें कि जब एक्टर कपिल शर्मा एंड कंपनी के साथ यात्रा कर रहे थे। उनके यूएसए दौरे के लिए जब उनकी मां का निधन हो गया। अपनी परफॉर्मेंस के दौरान कपिल ने बताया था कि उन्होंने पहली बार कीकू शारदा को रोते हुए देखा था।
ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra Wedding: आज Raghav Chadha के साथ सात फेरे लेंगी परिणीति चोपड़ा