कोरोना संकट के बीच शूटिंग पर लौटीं मलाइका अरोड़ा, इस तरह रख रही अपना ध्यान
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India's Best Dancer) की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। इस शूटिंग के दौरान तैयारी का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।;
देशभर में कोरोना वायरस (Covid 19) की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते शूटिंग को कुछ वक्त के लिए बंद करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन अब सरकार ने दोबारा शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India's Best Dancer) की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो के जरिए दी। ये वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
वीडियो में मलाइका शूटिंग के लिए तैयार होती नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतीं जा रही है। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के आउटफिट को पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। सबसे पहले जब मलाइका सेट पर पहुंचती हैं, तो उनका चेकअप होता है और फिर पूरी तरह से सैनिटाइज होती हैं। इसके बाद वो मेकअप रूम में जाती हैं, जहां उन्हें पीपीई किट पहने हुए मेकअप आर्टिस्ट तैयार करते हैं।
वीडियो में मलाइका अरोड़ा ब्राउन कलर की शॉर्ट और सिमरी आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही है। मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहा है। आपको बता दें कि 'इंडियाज बेस्ट डांसर' शो को मलाइका, कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टैरेंस लुइस (Terence Lewis) के साथ जज कर रही हैं। मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फोटो और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल होते हैं।