Bigg Boss 17: सलमान खान के साथ सेट पर दिखे मुनव्वर फारुकी, मेकर्स ने ग्रैंड प्रीमियर से पहले किया बड़ा धमाका

मोस्ट अवेटेड शो 'बिग बॉस 17' को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बस कुछ ही घंटों में इसका ग्रैंड प्रीमियर होगा। दर्शकों की बेसब्री को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने रविवार की दोपहर एक धमाका कर दिया है।;

Update: 2023-10-15 08:07 GMT

Bigg Boss 17:  मोस्ट अवेटेड शो 'बिग बॉस 17' को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बस कुछ ही घंटों में इसका ग्रैंड प्रीमियर होगा। दर्शकों की बेसब्री को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने रविवार की दोपहर एक धमाका कर दिया है। सेट से सलमान के साथ एक ऐसे कंटेस्टेंट की वीडियो सामने आई है, जिसके बाद दर्शक बेहद खुश हैं और इस कंटेस्टेंट को लेकर लगातार एक्स पर ट्वीट किए जा रहे हैं। 

दरअसल, बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट का नाम मुनव्वर फारुकी है। उनके नाम की घोषणा करते हुए बिग बॉस के पेज से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा है - यहां बिग बॉस 17 के मंच पर सलमान खान के साथ मुनव्वर फारुकी का प्रोमो है। क्या आप मुनव्वर को देखने के लिए एक्साइटेड हैं?

कौन है मुनव्वर फारुकी

दरअसल,  मुनव्वर फारुकी पेशे से एक स्टैंड अप कॉमेडियन है। वह कंगना के 'लॉक अप' शो के विनर रहे। इसके बाद से उन्हें कई शो के लिए ऑफर भी मिले हैं। मुनव्वर के इंस्टाग्राम पर करीब 6 मीलियन फॉलोअर्स है। वह म्यूजिक वीडियोज के लिए गाते हैं और उन्हें फीचर करते भी दिखाई देते हैं।

जेल भी जा चुके हैं मुनव्वर फारुकी

खबरों की मानें तो मुनव्वर ने भगवान राम और माता सीता के नाम पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह चर्चा में आ गए थे। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर भी मजाक किया था। जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, बाद में मुनव्वर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी और वह जेल से रिहा हो गए थे। मगर जेल से छूटने के बाद मुनव्वर भी मुनव्वर के करीब 12 शो कैंसिल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें- Singham Again में लेडी सिंघम बनेंगी दीपिका पादुकोण

Tags:    

Similar News