सब्जी वाले से मोलभाव करने पर ट्रोल हुई रश्मि देसाई, यूजर्स बोले कुछ तो शर्म करो
कोरोना वायरस के चलते मुंबई में ज्यादाकर दुकानें बंद है। ऐसे में रश्मि देसाई सब्जी खरीदने सड़कों पर निकलीं। इस दौरान उन्होंने मोलभाव किया, जिसके चलते वो यूजर्स के निशाने पर आ गईं।;
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई 'बिग बॉस 13' के बाद अपने नॉर्मल लाइफ जी रही है। उनके हाथ में कई इवेंट्स और 'नागिन 4' जैसा सुपहिट शो है। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। इंस्टाग्राम पर वो अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहती है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में रश्मि देसाई सड़क पर खड़ी होकर ठेले से सब्जी खरीदती दिखाई दे रही हैं। सब्जी खरीदने के साथ-साथ वो मोलभाव भी कर रही हैं।
इस वीडियो को लेकर यूजर्स रश्मि देसाई (Rashami Desai) को जमकर ट्रोल कर रहे है। दरअसल, वीडियो में रश्मि देसाई सब्जी वाले से आलू दो किलो करने के लिए कहती है, इस पर सब्जी वाला आलू के दाम 40 रुपए किलो बताता है, इस पर रश्मि देसाई मोलभाव कर 30 रुपए लगवाती है और आलू ले जाती है। 10 रुपए के लिए मोलभाव करते देख यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'ब्रांडेड कपड़े पहनने में कोई मोलभाव नहीं करती, लेकिन सब इसमें क्यूटनेस देखने की कोशिश कर रहे है'
Coronavirus: कनिका कपूर के हालत देख सहमे ऋषि कपूर, बोले- 'कपूर' लोगों पर टाइम भारी है
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'आप क्यों मोलभाव कर रही है, आप 40 रुपए किलो आलू ले सकती है, पर सब्जी वाले का 10 रुपए का नुकसान करा दिया', वीडियो में वो ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क भी लगाया हुआ है। सोशल मीडिया पर अब उनका ये वीडियो तेजी से फैल रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मि देसाई इन दिनों शो 'नागिन' में नजर आ रही हैं। इस शो में वो शलाखा के किरदार में है। इससे पहले वो 'बिग बॉस 13' में नजर आई थीं।