Renuka Panwar Songs: रेणुका पवार के गाने में प्रांजल दहिया का बैकलेस ब्लाउज देख फैंस का हुआ 'बीपी हाई'

Renuka Panwar Songs: रेणुका पवार बैक-टू-बैक हिट सॉन्ग दे रही है। एक बार फिर रेणुका के नए गाने ने धूम मचायी हुई है।;

Update: 2021-03-30 07:18 GMT

बॉलीवुड गानों की तरह ही अब हरियाणवी गानों (Haryanvi Gane) भी लोगों के बीच अपनी जगह बना रहे है। यूट्यूब पर हरियाणवी गानों की धूम देखने को मिल रही है। अक्सर इंटरनेट पर कोई न कोई हरियाणवी गाना तहलका मचाता रहता है। इन गानों में सबसे ज्यादा सॉन्ग्स हरियाणा की फेमस सिंगर रेणुका पवार (Renuka Panwar) के होते है। रेणुका पवार बैक-टू-बैक हिट सॉन्ग दे रही है। एक बार फिर रेणुका के नए गाने ने धूम मचायी हुई है।

रेणुका पवार का नया गाना 'बीपी हाई' (Bp High) रिलीज हो चुका है। गाना काफी शानदार है। रेणुका पवार के इस गाने में हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस प्रांजल दहिया नजर आ रही है। गाने में प्रांजल दहिया के लुक बेहद जबरदस्त है। उनका बैकलेस ब्लाउज से लेकर शानदार जूती तक... हर किसी पर लोग अपना दिल हार चुके है। गाने में प्रांजल दहिया और अमन जाजी की जोड़ी देखने को मिल रही है। गाने में अमन जाजी प्रांजल दहिया की अदाओं के दिवाने हुए नजर आ रहे है।

Full View

आपको बता दें कि 17 साल की उम्र में रेणुका पवार ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। रेणुका आज जो भी है, वो अपने परिवार के सहयोग से है। एक इंटरव्यू में रेणुका ने कहा कि बेटियां तब आगे बढ़ेंगी, जब परिवार साथ देंगे.. मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है। रेणुका ने अपना ये पहला गाना प्रदीप सोनू के साथ रिकॉर्ड किया था। ये गाना सुपरहिट रहा। रेणुका ने ये गाना तब गाया, जब वो दसवीं में थी और उनकी उम्र महज 16 साल थी। इसके बाद रेणुका के कई गाने सोशल मीडिया पर रिलीज हुए। लेकिन लोकप्रियता उन्हें '52 गज का दामन' से सबसे ज्यादा मिली। रेणुका पवार का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसको कि उनके भाई विक्की पवार मैनेज करते है।

Tags:    

Similar News