Renuka Panwar Songs: 'तेरी खातर' में रेणुका पवार ने दी शादीशुदा लोगों को खास टिप्स, पति-पत्नी की नोकझोंक में छिपा है प्यारा मैसेज
Renuka Panwar Songs: रेणुका पवार का नया गाना रिलीज होते के साथ ही वायरल हो चुका है। इस गाने का नाम है 'तेरी खातर' है।;
सपना चौधरी के नाम के साथ सोशल मीडिया पर इन दिनों हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार का नाम भी छाया रहता है। रेणुका पवार का गाना '52 गज का दामन' आज भी यूट्यूब पर छाया हुआ है। उनकी गायकी के हजारों-लाखों लोग फैन है। रेणुका पवार ने बेहद कम उम्र में ही काफी सफलता हासिल कर रही है। उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। जिसमें सपना चौधरी और प्रांजल दहिया भी शामिल है।
रेणुका पवार का यूं तो हर एक हरियाणवी गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचाता है। लेकिन इस नए गाने ने यूट्यूब पर कब्जा जमाया हुआ है। रेणुका पवार का नया गाना रिलीज होते के साथ ही वायरल हो चुका है। इस गाने का नाम है 'तेरी खातर' है। गाना बेहद शानदार है। गाने में पति-पत्नी के बीच प्यारी नोकझोक को दिखाया गया है। गाने में श्वेता चौहान और केडी की जोड़ी नजर आ रही है। इस गाने को रेणुका पवार के साथ मिलकर धनेष राज ने गाया है। आप भी सुनिए ये गाना-
आपको बता दें कि 17 साल की उम्र में रेणुका पवार ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। रेणुका आज जो भी है, वो अपने परिवार के सहयोग से है। एक इंटरव्यू में रेणुका ने कहा कि बेटियां तब आगे बढ़ेंगी, जब परिवार साथ देंगे.. मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है। रेणुका ने अपना ये पहला गाना प्रदीप सोनू के साथ रिकॉर्ड किया था। ये गाना सुपरहिट रहा। रेणुका ने ये गाना तब गाया, जब वो दसवीं में थी और उनकी उम्र महज 16 साल थी। इसके बाद रेणुका के कई गाने सोशल मीडिया पर रिलीज हुए। लेकिन लोकप्रियता उन्हें '52 गज का दामन' से सबसे ज्यादा मिली। रेणुका पवार का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसको कि उनके भाई विक्की पवार मैनेज करते है।