सलमान खान ने तोहफे में राहुल वैद्य को दी ऐसी चीज, जिसकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Salman Khan: 'बिग बॉस 14' फिनाले के दिन राहुल वैद्य को सलमान ने ऐसी चीज गिफ्ट की, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी।।;
'बिग बॉस 14' के रनरअप राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहते है। इन दिनों वो अपनी एक फोटो को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए है। इस फोटो में वो जिस साइकिल पर बैठे है, वो उन्हें एक्टर सलमान खान ने गिफ्ट किया है। बताया जा रहा है कि फिनाले के दिन राहुल को सलमान ने बीइंग ह्यूमन ई-बाइक गिफ्ट की थी। इस साइकिल के वजह से ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की है। फोटोज में राहुल ई-बाइक पर बैठे नजर आ रहे है। ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें बीइंग ह्यूमन ई-बाइक की डिमांड काफी है। सलमान का ये तोहफा फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए राहुल ने सलमान खान (Salman Khan) को धन्यवाद कहा और लिखा- 'सलमान खान की गिफ्ट की हुई ई-बाइक चलाई.. ये एक्सपीरियंस शानदार है'
लेकिन क्या आपको पता है कि इस ई-बाइक की कीमत क्या है। ये ई-बाइक 54 हजार की है। आपको बता दें कि राहुल वैद्य के अलावा रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली और एजाज खान भी काफी चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि ये चारों 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ सकते है। 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए कई नाम सामने आ रहे है। जिसमें उर्वशी ढोलकिया, पुरू चिब्बर, एरिका फर्नांडिस, मोहित मलिक, अर्जुन बिजलानी और शेफाली जरीवाला शामिल है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।