Super Dancer Chapter 4: शादी स्पेशल एपिसोड के लिए हो जाइए तैयार, इस वीकेंड आ रहें हैं ये खास मेहमान
सोनी टीवी के डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' इस वीकेंड शादी स्पेशल एपिसोड लेकर आ रहा है। इस शादी स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा शिरकत करने वाले हैं।;
सोनी टीवी के डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dance Chapter 4) वीकेंड पर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित होता है। इसे देखने वालें दर्शक इसके डाय हार्ड फैन है। शो युवाओँ के बीच काफी पॉपुलर है। शो के सभी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस एकदम शानदार है। शो के अपकमिंग एपिसोड को लेकर के खबरें आ रहीं हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड के पॉपुलर कप्ल्स में से एक रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के साथ गेस्ट बन कर इसकी शोभा बढ़ाने वाले हैं। इस वीकेंड स्पेशल एपिसोड की वीडियो को सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
इस वीकेंड सुपर डांसर चैप्टर 4 शादी स्पेशल एपिसोड सेलिब्रेट करने जा रहा है। इस शादी स्पेशल एपिसोड में रितेश और जेनेलिया शिरकत करेंगें। सभी कंटेस्टेंट अपने सुपर गुरुओं के साथ चार्टबस्टर्स सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा शो में रितेश और जेनेलिया स्टेज पर रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए दिखायी देंगे। रितेश और उनकी पत्नी दोनो ने डांस रिएलिटी शो के सेट पर शूटिंग करते हुए शानदार वक्त बिताया है। इस दौरान दोनो अपनी शादी के बारें में कुछ पर्सनल स्टोरीज भी शेयर करने वाले हैं।
आपको बता दें सुपर डांसर एक भारतीय हिंदी किड्स डांस रियलिटी टीवी सीरीज है, जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एशिया पर प्रसारित होता है। इस शो को रंजीत ठाकुर और हेमंत रूपरेल ने अपने प्रोडक्शन हाउस फ्रेम्स प्रोडक्शन के लिए प्रोड्यूस किया है। इसे जय भानूशाली होस्ट करते हैं। इसे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), अनुराग बासु (Anurag Basu) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) जज करते हैं। फिलहाल शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से शो में दिखायी नहीं दे रही हैं। उनकी जगह पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) शो में जज के तौर पर नजर आ रहीं है।