Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ऑफ एयर नहीं होगा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', जानें क्या बोले Asit Modi

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है। यह शो पिछले 15 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है। हालांकि, शो के दर्शक मेकर्स से नाराज है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक शो में दयाबेन के किरदार की वापसी नहीं हो पाई है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट TMKOC' (Boycott TMKOC) भी ट्रेंड हो रहा है।;

Update: 2023-12-05 08:01 GMT

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है। यह शो पिछले 15 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है। हालांकि, शो के दर्शक मेकर्स से नाराज है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक शो में दयाबेन के किरदार की वापसी नहीं हो पाई है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट TMKOC' (Boycott TMKOC) भी ट्रेंड हो रहा है। शो के ऑफ एयर होने की खबरें आ रही थी। इसी बीच मेकर्स ने दावा किया है कि शो ऑफ एयर नहीं होगा।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर असित मोदी ने अब एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि शो बंद नहीं हो रहा है और दयाबेन का किरदार जल्द वापस आएगा। उन्होंने कहा कि वह यहां अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए है और वह अपने दर्शकों से कभी झूठ नहीं बोलेंगे। केवल कुछ परिस्थितियों की वजह से दया के किरदार को समय पर वापस नहीं ला पा रहे हैं। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि यह किरदार शो में एंट्री नहीं करेगा। अब ये दिशा वकानी हैं या कोई और, ये तो आने वाला समय ही बताएगा। इसके साथ ही उन्होंने ऑडियंस से वादा करते हुए कहा कि दया वापस आएगी और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कहीं नहीं जा रहा है। एक कॉमेडी शो को 15 साल तक चलाना कोई आसान काम नहीं है। यह अपने आप में अनोखा है, जिसमें एक भी छलांग नहीं देखी गई है। 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नहीं हो पाई दया बेन की वापसी 

दरअसल, हाल ही में दिखाया गया था कि हर कोई दयाबेन के आगमन को लेकर उत्साहित है और जेठालाल और गोकुल धाम में सभी ने उसके लिए एक बड़ा स्वागत किया। लेकिन, इसके बाद भी वह वापस नहीं आई। इससे दर्शक निराश हो गए जो उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। झूठे वादे के लिए मेकर्स की आलोचना की। 


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को हुए 15 साल  

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टी शो को 15 साल पूरे हो गए है। इस मौके पर असित मोदी ने कहा था कि दया का किरदार जल्द ही वापस आएगा।उन्होंने कहा था कि एक ऐसा कलाकार है। जिसे हम भूल नहीं सकते। वो कलाकार हैं दया भाभी उर्फ दिशा वकानी। उन्होंने इतने सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है और हम सभी को हंसाया भी है। फैन्स उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आएंगी।


ये भी पढ़ें- Dunki Drop 4: रिलीज हुआ 'डंकी' का जबरदस्त ट्रेलर

Tags:    

Similar News