ऋषि कपूर के गाने 'मेरे उम्र के...' के रिमेक में छलका बेरोजगारों का दर्द, कटोरा लेकर पूछा- 'मोदी जी नौकरी ?'

एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो जिसने भी देखा वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया। वीडियो में बेरोजगारी के गंभीर मुद्दे को मजेदार तरीके से दिखाया गया है।;

Update: 2021-01-06 09:18 GMT

बेरोजगारी का मुद्दा हर सरकार के लिए चैलेंज रहा है, लेकिन बेरोजगारी की समस्या जस से तस बनी हुईं है। बेरोजगारी को लेकर कई बॉलीवुड फिल्में और शॉर्ट फिल्म बनी हैं, जो बेरोजगारों का दर्द बयां करती है। लोगों लगातार सरकार से रोजगार की मांग कर रहे है। इसको लेकर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो जिसने भी देखा वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया। वीडियो में बेरोजगारी के गंभीर मुद्दे को मजेदार तरीके से दिखाया गया है।

वीडियो मशहूर यूटयूबर 'आदर्श आनंद' की है। जिसमें उन्होंने एक्टर ऋषि कपूर के गाने 'मेरी उम्र के नौजवानों' को 'मेरी उम्र के बेरोजगारों' से बदलकर गाना तैयार किया है। गाने के बोल में उन सब सवालों और एहसासों को शामिल किया है, जो एक बेरोजगारों के मन में है। इस वीडियो को यूथ कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। आप भी सुनिए ये बेरोजागारी पर बना आदर्शन आनंद का मजेदार गाना-

Tags:    

Similar News