जोया अख्तर ने किया अपने नए प्रोजेक्ट The Archies का ऐलान, क्या इस फिल्म के साथ डेब्यू करेंगी सुहाना खान?
बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर (Jawed Akhtar) की बेटी जोया अख्तर (Joya Akhtar) 1960 में आए आर्ची कॉमिक्स (Archie Comics) पर अपने नए म्यूजिकल ड्रामा प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार है। नेटफिल्क्स इंडिया (Netflix India) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) से इस प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी गई हैं, लेकिन अभी तक इसके कास्ट के बारें में कोई खबर नहीं आई है।;
बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर (Jawed Akhtar) की बेटी जोया अख्तर (Joya Akhtar) 1960 में आए आर्ची कॉमिक्स (Archie Comics) पर अपने नए म्यूजिकल ड्रामा प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार है। नेटफिल्क्स इंडिया (Netflix India) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) से इस प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी गई हैं, लेकिन अभी तक इसके कास्ट के बारें में कोई खबर नहीं आई है। इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "अपने मिल्कशेक के साथ तैयार रहें क्योंकि आर्ची और द गैंग देसी अंदाज में 'द आर्चीज़' के साथ उतरने वाला है। एक आने वाला म्यूजिकल ड्रामा जोया अख्तर के द्वारा नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रहा है! #TheArchiesOnNetflix।"
बता दे कि जब इससे पहले आईं 'द आर्चीज' (The Archies) को लेकर के खबरें आईं थी तब इस बात ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) , दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाति अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) इस फिल्म के साथ अपना डेब्यू करेंगे। वहीं इस फिल्म के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के भी जु़ड़े होने की खबरें आईं थी। हालांकि अभी तक फिल्ममेकर्स ने इसके कास्ट से जुड़ी किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की है। वहीं फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इसे टाइगर बेबी (Tiger Baby) और ग्राफिक इंडिया (Graphic India) प्रोड्यूस कर रहे हैं।
जोया और उनकी फ्रीक्वेंट कोलाबोरेटर रीमा कागती ने अपने- अपने इंस्टाग्राम से इस खबर को शेयर किया है। वहीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण और माहीप कपूर ने 'द आर्चीज' अपनी एक्साइटमेंट कमेंट करते हुए बताई है। जोया ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा था कि वह 'द आर्चीज' को लेकर के सुपर एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, "यह मेरे बचपन और टीनेज के सालों का एक बहुत बड़ा हिस्सा रहा है। इसके कैरेक्टर्स आइकॉनिक हैं और ग्लोबली पसंद भी किए जाते हैं, यही वजह है कि मै थोड़ी नर्वस भी हूं। मुझे यह सुनिश्चित करना है कि फिल्म एक ऐसी पीढ़ी की पुरानी यादों को ताजा करे जो कॉमिक पर पली-बढ़ी है और फिर भी आज के युवाओं के साथ रिसोनेट करती है।"