'ये जवानी है दीवानी' पर झूमे करन जौहर के 'स्टूडेंट', वीडियो हुआ वायरल

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए दर्शकों का इंतजार ख़त्म होने वाला है। कई पोस्टर और ट्रेलर के बाद दर्शकों को लुभाने के लिए "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" के निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना रिलीज किया है। गाने का टाइटल है 'ये जवानी है दीवानी';

Update: 2019-04-18 10:38 GMT

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए दर्शकों का इंतजार ख़त्म होने वाला है। कई पोस्टर और ट्रेलर के बाद दर्शकों को लुभाने के लिए "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" के निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना रिलीज किया है। 'ये जवानी है दीवानी' गाने का टाइटल है जोकि 1972 में आई फिल्म 'जवानी-दीवानी' का रीमेक है जिसे किशोर कुमार ने गाया था। पुराने गाने में रणधीर कपूर और जया बच्चन थे जबकि नए गाने में '2019 बैच से 'टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे दिखाई देंगे।

'ये जवानी है दीवानी' गाने की धुन पैरों में थिरकन पैदा करती है और गाने को बेहद आकर्षक तरीके से फिल्माया गया है। गाने में वो सभी खूबियाँ मौजूद हैं जो म्यूजिक चार्ट में इसे नंबर 1 बनने के लिए चाहिए। इससे फिल्म से पहले आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' डिस्को दीवाने रीमेक को भी बहुत पसंद किया गया था। गाने में किशोर कुमार की आवाज को बरकरार रखा गया है और विशाल डडलानी ने इसे मजेदार ढ़ंग से गाया है।

Full View

पुराने गीत को आनंद बख्शी ने लिखा था जबकि इस गाने में कुछ बदलाव किये गए हैं अन्विता दत्त ने लिखा है।'ये जवानी है दीवानी' गाने को शेयर करने के लिए करण जौहर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। youtube पर ये गाना आज ही रिलीज किया गया है जिसे अब तक 434,462 बार देखा जा चूका है

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News