The Kapil Sharma Show का नया प्रोमो हुआ रिलीज, अक्षय ने कपिल पर लगाया ये आरोप
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के नए सीजन की शुरुआत होने वाली हैं। 'द कपिल शर्मा शो' के धमाकेदार आगाज की एक झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है। सोनी टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet) के साथ नजर आने वाले हैं।;
Kapil Sharma Show New promo: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के नए सीजन की शुरुआत होने वाली हैं। 'द कपिल शर्मा शो' के धमाकेदार आगाज की एक झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है। सोनी टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet) के साथ नजर आने वाले हैं।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो की शुरुआत 10 सितंबर से होने वाली है। कॉमेडी का ये शो कई वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में कपिल के शो के होने वाले गेस्ट की एक झलक देखने को मिली है। कुछ नए कॉमेडियन के साथ कपिल शर्मा का ये शो सभी को हंसाने के लिए तैयार है। कॉमेडी शो के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'कटपुतली' के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ शो में शामिल होंगे।
अक्षय कुमार ने कपिल पर लगाया आरोप
प्रोमो की वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा एक्ट्रेस रकुल प्रीत की ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इतना सुनते ही अक्षय कुमार कहते है कि 'रहने दे कपिल तू हर चीज पर नजर लगाता है।' एक्टर ने आगे 'कहा कपिल ने मेरे पैसो और फिल्मों पर नजर लगाई अब फिल्म नहीं चल रही है।'
कपिल ने किया कुछ ऐसा
कपिल शर्मा इसी एपिसोड में सभी का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे हैं। इसका कारण कॉमेडियन बताते है कि वो काफी ज्यादा खुश है। इसी बीच अक्षय कुमार कपिल शर्मा की खुशी का असली कारण बताते हुए कहते है कि कपिल इसलिए खुश है क्योंकि ये अपनी पत्नी को भूल गया है। अक्षय इसके बाद सभी को एक-एक कर कपिल की पत्नी, ससुर, सास और छोटे देवर से मिलवाते हैं। साथ ही कपिल पर कमेंट करते हुए कहते है कि कोई लड्डू को तभी भूलता है जब उसके पास चमचम होता है। दरअसल कपिल का नया चमचम शो में शामिल हुई एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े है।
प्रोमो देख फैंस हुए एक्साइटेड
कॉमेडी का पॉपुलर शो टीवी पर लोगों को हंसाने के लिए आ रहा है। शो का प्रोमो देख फैंस की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोनी टीवी के अकाउंट पर प्रोमो की नई वीडियो शेयर की गई है। प्रोमो में काफी कुछ नया और बेहद खास देखने को मिल रहा है। फिलहाल हर कोई बेसब्री से द कपिल शर्मा शो के नए सीजन को देखने का इंतजार कर रहा है।