Kapil Sharma ने क्रिस गेल को सिखाई भोजपुरी, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि कपिल इंटरनेशन क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) और क्रिस गेल (Chris Gayle) के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।;

Update: 2023-06-04 10:46 GMT

The Kapil Sharma Show Promo: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) लोगों का मनोरंजन करने के लिए जाना जाता है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर आने के लिए सेलिब्रिटीज भी एक्साइटेड नजर आते हैं। हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने कपिल के कॉमेडी शो में आने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स भी फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर जाना पसंद करते हैं। इस बीच सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो (The Kapil Sharma Show Promo) शेयर किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि शो के अपकमिंग एपिसोड में इंटरनेशनल क्रिकेटर ब्रेट ली और क्रिस गेल (Brett Lee and Chris Gayle) बतौर मेहमान नजर आएंगे। कपिल हमेशा की तरह इस बार भी अपने गेस्ट के साथ खूब मस्ती करने वाले हैं। इसका अंदाजा सामने आए वीडियो क्लिप से लगाया जा सकता है।

कपिल ने सिखाई क्रिस गेल को भोजपुरी

कपिल शर्मा वैसे तो कहते रहते हैं कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती है, लेकिन क्रिकेटर के सामने उनकी अंग्रेजी सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। कपिल की फर्राटेदार इंग्लिश सुनकर ऑडियंस भी हैरान है। खैर, लेटेस्ट प्रोमो में कपिल को क्रिस गेल को भोजपुरी सिखाते देखा जा सकता है। कपिल क्रिस गेल को बोलते हैं कि छक्का ना चौक्का। इस डायलॉग को क्रिस भी मजेदार अंदाज में कॉपी करते हैं। इसके बाद कपिल ने उनके साथ मस्ती करने की डोज को डबल कर दिया।

ये भी पढ़ें: Nushrratt Bharuccha को पति में चाहिए ये क्वालिटी, कपिल शर्मा ने ली चुटकी

क्रिस की इस बात पर कपिल को आई हंसी

कॉमेडियन क्रिस को आगे कहते हैं कि आप यह बोलिए देवर ढूंढे मौका। हालांकि, क्रिकेटर इसे पूरी तरह से कॉपी करने में सफल नहीं हो पाए। दरअसल, क्रिस गेल ने इस बात को कॉपी करते हुए कहा कि देवर ढूंढे ढोंका। इतना सुनने के बाद कपिल के साथ ही वहां पर मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। इसके अलावा शो के प्रोमो में क्रिस गेल को अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) के साथ फ्लर्ट करते हुए भी देखा जा सकता है। इस एपिसोड को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं।

Tags:    

Similar News