The Kapil Sharma Show के नए सीजन में दिखेगा कपिल का जलवा, नई लुक से जीतेंगे फैंस का दिल

आपके जहन में भी कॉमेडी का नाम सुनते ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का चहरा सामने आता होगा। कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले कपिल सभी को अपने जॉक्स से हंसने के लिए मजबूपर कर देते हैं।;

Update: 2022-08-21 11:16 GMT

The Kapil Sharma Show New Season: आपके जहन में भी कॉमेडी का नाम सुनते ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का चहरा सामने आता होगा। कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले कपिल सभी को अपने जॉक्स से हंसने के लिए मजबुर कर देते हैं। सोनी टीवी (Sony TV) पर प्रसारित पॉपुलर कॉमेडी शो के नए सीजन का आगाज होने वाला है। कपिल के शो के नए सीजन की शुरुआत कुछ नए चहरों के साथ होने वाली है। वहीं कपिल शर्मा ने भी अपने नई लुक (new look) से फैंस को इंप्रेस करने की तैयारी कर ली है।

कपिल ने किया लुक में बदलाव

अपनी कॉमेडी से सभी के दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा के शो का नया सीजन शुरु होने वाला है। द कपिल शर्मा शो के नए सीजन को लेकर तरह-तरह की खबरें सुर्खियां पकड़ रही है। कपिल ने अपनी नई लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कपिल अपनी नई लुक में बेहद अलग लग रहे हैं। यकीन मानिए आप भी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की नई लुक और फिटनेस की फोटो देखकर हैरान हो जाएंगे। ज्यादातर लोग तो पहचान ही नहीं पा रहे है कि ये कपिल की तस्वीर है।

कपिल नए सीजन में मचाएंगे धमाल

कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो के नए सीजन में धमाल मचांने के लिए अपनी लुक में जबरदस्त बदलाव किया है। कपिल ने अपने हेयर स्टाईल से लेकर शेव और फिटनेस पर काफी ज्यादा मेहनत की है। कॉमेडियन का फुल स्वैग नई लुक में देखने को मिल रहा है। कपिल की नई लुक की तस्वीरों को इंसटाग्राम पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड के सेलेब्स भी कपिल की फोटो को लाईक कर रहे हैं। गौरतलब है कि कपिल की इस फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी नई आउटफिट को ब्लैक जींस और ब्लैक टीशर्ट में कपिल की धमाकेदार लुक देखने को मिल रही है।

Tags:    

Similar News