Kapil Sharma ने फैंस से किया ये बड़ा वादा, बताया क्यों खास होगा नया सीजन

कॉमेडि के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन शुरु होने वाला है। सोनी टीवी पर आने वाले पॉपुलर कॉमेडी शो में कुछ नए चेहरे भी जुड़ने वाले है। साथ ही पुराने कॉमेडियन भी नए अवतार में नजर आएंगे।;

Update: 2022-08-28 13:11 GMT

Kapil Sharma Show New Season: कॉमेडि के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन शुरु होने वाला है। सोनी टीवी पर आने वाले पॉपुलर कॉमेडी शो में कुछ नए चेहरे भी जुड़ने वाले है। साथ ही पुराने कॉमेडियन भी नए अवतार में नजर आएंगे। कपिल शर्मा शो का प्रोमो हाल ही में आया था, जिसके बाद फैंस उनके शो के कुछ नए चेहरों से नाराज है और कुछ पुराने कॉमेडियन को वापिस शो में लाने की बात कह रहे हैं। इस बीच कपिल ने नया वीडियो शेयर कर फैंस से एक बड़ा प्रॉमिस किया है।

कपिल ने फैंस से किया ये प्रोमिस

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो अपने नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है। कॉमेडी किंग कपिल नए प्रोमो मे कहते नजर आ रहे हैं कि 'नए कलाकार, नया सीजन लेकिन हंसने के होंगे कई रिजन क्योंकि लौटके आ रहा है नाय सीजन', कपिल शर्मा के इस लेटेस्ट प्रोमो में उनके पीछे नए और पुराने कलाकारों की झलक देखने को भी मिल रही है। बता दें कि द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से अपने नए सीजन के साथ लौटकर आने वाला है। कॉमेडी का ये शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियनस की जगह आने वाला है।

सृष्टि ने शेयर किया प्रोमो का वीडियो

बिग बॉस करने के बाद सृष्टि रोड़े टीवी पर वापसी करने में काफी स्ट्रगल करती नजर आ रही थी। हालांकि अब कपिल शर्मा के शो में उन्हें अपने करियर को एक बार फिर से अच्छे प्रोजेक्ट के साथ स्टार्ट करने का मौका मिला है। कपिल शर्मा शो का प्रोमो सृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे इतना बेस्ट शो मिला है। साथ ही फैंस को कहती है कि मुझे प्लीज इस शो के जरिए अपना प्यार दीजिए।


Tags:    

Similar News