100 करोड़ क्लब में The Kerala Story की एंट्री, शनिवार को हुई इतनी कमाई

The Kerala Story Collection: द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म कलेक्शन के मामले में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।;

Update: 2023-05-14 07:45 GMT

The kerala Story: सुदिप्तो सेन की निर्देशित द केरल स्टोरी (The kerala Story) विवादों के बीच जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म के समर्थन में फैंस समेत बॉलीवुड सेलेब्स खड़े नजर आए। वहीं, कुछ राजनीतिक दल के लोगों ने फिल्म का जमकर विरोध किया। कई राज्यों में फिल्म को बैन किया गया। बावजूद इसके केरल में धर्मांतरण के मुद्धे पर बनी फिल्म को तमाम कॉन्ट्रोवर्सी का फायदा मिला है। 9वें दिन, द केरल स्टोरी ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है।

100 करोड़ क्लब में हुई फिल्म की एंट्री

कम बजट में बनी द केरल स्टोरी को लेकर कितना ही विवाद क्यों ना हुआ हो, लेकिन इसकी कमाई लगातार आसमान छू रही है। रिलीज के दूसरे हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 100 करोड़ क्लब (The Kerala Story Enters in 100 Crore Club) में एंट्री कर ली है। अपने शुरुआती वीकेंड में ज्यादा कलेक्शन करने के बाद दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने सफलता का परचम लहरा दिया है। चलिए आपको इस बात की जानकारी भी दे देते हैं कि शनिवार को सुदिप्तो सेन की फिल्म ने कितना बिजनेस किया है।

फिल्म ने शनिवार को किया शानदार कलेक्शन

द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस (The Kerala Story Box Office Collection) पर कमाल करने के साथ ही लोगों को भी कहानी से प्रभावित कर रही है। ऐसा हम नहीं, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का डेटा बयां कर रहा है। शनिवार को फिल्म ने शानदार कारोबार किया है। फिल्म ने 19.50 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन अपने नाम किया है। इसी की बदौलत फिल्म की टोटल कमाई अब 112.87 करोड़ रुपये हो गई है। यानी फिल्म को वीकेंड का सीधा फायदा मिला है। गौर करने की बात है कि फिल्म को लेकर जैसे विवाद बढ़ता जा रहा है, इसकी कमाई में भी इजाफा हो रहा है।

Also Read: मुनमुन दत्ता ने शेयर किया द केरल स्टोरी का रिव्यू, बताया कैसी है फिल्म

शतक लगाने वाली चौथी फिल्म बनी द केरल स्टोरी

इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें पठान (Pathan), तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhooti Ma Makkar) और सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) शामिल है। इसके बाद द केरल स्टोरी इस साल की शतक लगाने वाली चौथी हिंदी फिल्म बन गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि यह महज 40 करोड़ के बजट में बनी है।

Tags:    

Similar News