Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने किया अब्दू रोजिक को KISS,आगे जो हुआ

बिग बॉस 16 में दो कंटेस्टेंट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। इनमे टीना दत्ता और अब्दू रोजिक शामिल है। इस बार तो दोनों की एक वीडियो देख हर कोई हैरान हो रहा है। टीना दत्ता (Tina Dutta) ने अब्दू के साथ कुछ ऐसा किया कि दोनों मीडिया की टाइमलाइन में आ गए।;

Update: 2022-10-06 12:44 GMT

Tina Dutta Kissed Abdu Rozik: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में कई कंटेस्टेंट के बीच प्यार का रिश्ता दिखना शुरू हो चुका है। रियलिटी शो के नए एपिसोड में लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीबी हाउस के सदस्य सुबह उठते ही बिग बॉस एंथम गाकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। अक्सर बिग बॉस के हर सीजन में प्यार और दुश्मनी के रिश्ते हर किसी का ध्यान खींचते हैं, लेकिन इस बार कई खास और नई चीजें देखने को मिल रही है। तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक की एंट्री ने तो घर के अंदर धमाल मचा दिया है। हर कोई उन पर प्यार लुटाता नजर आ रहा है। इस बीच टीना दत्ता (Tina Dutta) ने अब्दू के साथ कुछ ऐसा किया कि दोनों मीडिया की टाइमलाइन में आ गए।

यहां पढ़े: बिग बॉस के नए सीजन में नहीं बजेगे गाने, ऐसे होगी घरवालों के दिन की शुरुआत

टीना ने अब्दू को किया किस

टीना दत्ता बिग बॉस की शुरुआत के साथ ही अब्दू रोजिक के साथ हंसी-मजाक करती नजर आ रही है। हाल ही में टीना ने अब्दू से पूछा था कि क्या वो उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाएंगे। इसके बाद अब टीना ने अब्दू को किस करने के लिए उनसे पूछा। टीना के इतना पूछते ही अब्दू शर्म से लाल हो गए, जिसके बाद टीना ने अब्दू के गाल पर एक नहीं बल्कि दो किस किए। इस दौरान अब्दू अपना काम करते रहे, लेकिन उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कुराहट देखने को मिली। अब्दू अपनी पानी की बोतल भरकर सोफे पर बैठ गए और टीना चली गई।

यहां पढ़ें: बिग बॉस में टास्क कराने आए सोशल मीडिया स्टार किली पॉल

टीना करना चाहती है अब्दू को डेट

बीबी हाउस में टीना अक्सर अब्दू के साथ फलर्ट करती नजर आती हैं। टीना ने इससे पहले के एपिसोड में गार्डन एरिया में बैठे हुए अब्दू से कहा था कि वो क्या उनके साथ डेट पर चलेंगे। हालांकि इसके जवाब में वो केवल हंसते ही नजर आए थे। वहीं जब टीना ने कहा कि हम इसी गार्डन एरिया में चेयर के साथ दो कुर्सी लगा देंगे और कैंडल लाइट डिनर करेंगे। पहले तो अब्दू काफी शर्माते है, लेकिन बाद में उनके साथ डेट पर जाने के लिए हामी भर देते हैं।

फैंस के फेवरेट बने अब्दू रोजिक

तजाकिस्तान के रहने वाले 19 साल के अब्दू रोजिक फैंस के फेवरेट बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी रील्स जमकर वायरल हो रही है। सिंगर को दर्शकों का प्यार इस कदर मिल रहा है कि यह कहना लाजमी होगा कि वो फिनाले तक जाने वाले हैं।

Tags:    

Similar News