बेटे को लिप किस कर हेटर्स के निशाने पर आई टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल, अब ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है। हाल ही में उन्होने अपने बेटे के लिप पर किस करने की फोटो अपलोड की थी। इस पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे। अब एक्ट्रेस ने हेटर्स पर निशाना साधा है।;
Chhavi Mittal: सोशल मीडिया के जमाने में टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी खुशियों को फैंस के साथ शेयर करते हैं। कुछ सेलेब्स की तस्वीरों पर प्रशंसक खूब प्यार भी लुटाते हैं। वहीं, इन फोटोज की वजह से कुछ सेलेब्स को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। टीवी दुनिया की ग्लैमरस एक्ट्रेस छवि मित्तल की एक पोस्ट चर्चा में आ गई है। एक्ट्रेस अपनी बेटी को लिप पर किस करती दिख रही हैं। हेटर्स को उनका ऐसा करना पसंद नहीं आया और उनको ट्रोल कर दिया। छवि मित्तल को ट्रोलर्स की बात का गुस्सा आ गया और उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ और फोटो शेयर कर दी। साथ ही उन्हें स्पोर्ट करने वाले लोगों के कमेंट भी शेयर किए।
छवि मित्तल ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा कि कल्पना से परे है कि एक मां अपने बच्चों को किस तरह से प्यार करती हैं। इसे लेकर भी कुछ लोगों को आपत्ति हो सकती है। मुझे ट्रोल करने वालों के कमेंट पर जो प्रतिक्रिया लोगों की आई है, वो सिर्फ मेरे स्पोर्ट में नहीं हैं। ये सभी इंसानियत की स्पोर्ट भी कर रहे हैं। मैं अपने बच्चों को उनके चेहरे पर किस करते हुए कुछ और फोटोज शेयर कर रही हूं। क्योंकि मुझे नहीं मालूम की अपने बच्चों को प्यार करने के लिए किस तरह की सीमाएं तय करूं। एक्ट्रेस ने अपनी बात को पूरा करते हुए आखिरी में लिखा कि मैं अपने बच्चों को प्यार दिखाने के मामले में बेशर्म होना सिखाती हूं।
छवि मित्तल ने दिया हेटर्स को जवाब
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल के बारे में बता दें कि वो हर विषय पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। ट्रोलर्स को करारा जवाब देने के मामले में भी एक्ट्रेस कभी पीछे नहीं हटती है। छवि की हालिया पोस्ट का स्पोर्ट उनके फैंस कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जिस किसी ने भी इस तरह का निगेटिव कमेंट किया है, उसे मां और बच्चे के बीच के सही कनेक्शन के बारे में नहीं पता है। किसी को भी इस तरह की गलत टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
42 साल की छवि मित्तल अपने एक्टिंग करियर के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। हाल ही में उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर से भी जंग जीती है। कुछ समय पहले एक्ट्रेस को अपनी सर्जरी का निशान दिखाने पर यूजर्स ने ट्रोल किया था। इतना ही नहीं, बोल्ड ड्रेस पहनने के चलते भी उन्हें ट्रोल किया जा चुका है।