वाहबिज दोराबजी और रश्मि देसाई बनेंगी बिग बॉस के घर की सदस्य!

सुनने में यह आ रहा है कि धारावाहिक सरस्वती चंद्र की कलाकार वाहबिज दोराबजी को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया जा रहा है। खबरों के अनुसार बिग बॉस 13 के लिए टि वी की मशहूर कलाकार रश्मि देसाई को भी अप्रोच किया जा रहा है।;

Update: 2019-06-03 12:06 GMT

बिग बॉस 13 के प्रीमियर को कुछ महीने ही बचे हैं ऐसे में यह स्वाभाविक है कि हर उस सेलिब्रिटी से संपर्क करें जो उनके शो के लिए 'मसाला' की गारंटी दे सकें। सुनने में यह आ रहा है कि धारावाहिक सरस्वती चंद्र की कलाकार वाहबिज दोराबजी को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया जा रहा है। खबरों के अनुसार बिग बॉस 13 के लिए टि वी की मशहूर कलाकार रश्मि देसाई को भी अप्रोच किया जा रहा है।

कथित तौर पर शो का हिस्सा बनने के लिए वाहब को अच्छा खासा पैसा ऑफर किया गया है। बता दें कि वाहब के तलाक का मुकदमा चल रहा है जिससे अभी यह नहीं तय हो पया है कि उन्होने प्रस्ताव को स्वीकार किया है या नहीं।

खबरों के अनुसार बिग बॉस 13 की शूटिंग फिल्म सिटी, गोरेगांव, मुंबई में की जाएगी जो पिछले साल लोनावाला में शूट की गई थी। बता दें कि सलमान लगातार दसवीं बार इस शो को होस्ट करने जा रहे हैं। इस शो का प्रीमियर सितंबर के आखिर में होगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News