टीवी की ये पांच खूबसूरत एक्ट्रेस रियल लाइफ में नहीं बनीं दुल्हन, जानें क्यों हैं आज भी कुंवारी
टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस कुछ ऐसी है, जो आज तक शादी के बंधन में नहीं बंधी है। आइए विस्तार से बताते हैं एक्ट्रेस के शादी ना करने की वजह के बारे में...;
टीवी सीरियल की कई पॉपुलर एक्ट्रेस (popular actress) ऐसी हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ के लिए साल 2022 लक्की साबित नहीं हुआ। प्रोफेशनल लाइफ में तो हिना खान (Hina Khan) से लेकर नेहा मेहता (Neha Mehta) तक अभिनेत्रियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पॉपुलैरिटी के बाद भी इन टीवी बहुओं की रियल में शादी नहीं हुई है। आज खास रिपोर्ट में बात उन तमाम एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जिनके दीवाने तो लाखों की संख्या में लोग हैं, लेकिन इस साल उन्हें अपने सपनों का राजकुमार नहीं मिल पाया। आइए आपको बता दें टीवी की मोस्ट पॉपुलर हीरोइन के बारे में जो आज तक सिंगल हैं।
हिना खान (Hina Khan)
हिना खान टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के जरिए अपनी पहचान घर-घर में बनाई थी। इसके बाद वह कई टीवी सीरियल्स और रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा भी रह चुकी हैं। हिना खूबसूरती और बोल्डनेस के मामले में सभी को मात देती है। मगर साल 2022 में उनके दिल को कोई ऐसा नहीं भाया, जिसके साथ हिना सात फेरे ले सकें। हालांकि, हिना सिंगल नहीं है, वह अपने एक दोस्त को डेट कर रही है। बावजूद इसके 35 साल की उम्र होने के बाद भी कही ना कही एक्ट्रेस शादी से दूर भागती नजर आती हैं।
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
'भाभी जी घर पर है' (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) फेम शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को तो हर कोई जानता है। टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की वह विनर भी रह चुकी हैं। हाल ही में उन्हें डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी देखा गया था। शिल्पा के अफेयर की खबरें तो कई बार आई हैं, लेकिन उनकी बात शादी तक आज तक नहीं पहुंच चुकी है। शिल्पा को साल 2022 में भी अपने लिए कोई योग्य वर नहीं मिल पाया। 45 साल की शिल्पा टीवी इंडस्ट्री (TV industry) की पॉपुलर सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन, उनकी एनगेजमेंट अब तक नहीं हुई है। एक्ट्रेस के फैंस भी उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)
टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर बहू साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) 'कहानी घर घर की' (Kahaani Ghar Ghar Ki) से लेकर कई सीरियल में काम कर चुकी हैं। 49 साल की साक्षी असल जिंदगी में बहू नहीं बन सकी है। हालांकि, साक्षी ने एक बेटी को गोद ले रखा है, लेकिन उन्होंने किसी के साथ सात फेरे नहीं लिए है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि साक्षी को कोई ऐसा नहीं मिल सका है, जिसे वह अपना जीवनसाथी बना सकें। शायद इस वजह के चलते उन्होंने शादी ना करने का फैसला लिया है।
अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar)
अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) किसी परिचय की मोहताज नहीं है। टीवी शोज में काम करने के अलावा उनका नाम पॉपुलर स्टार करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ भी जुड़ चुका है। माना जाता है ब्रेकअप के बाद से वह सिंगल है और 40 साल की होने के बाद एक्ट्रेस ने किसी से शादी नहीं की है।
नेहा मेहता (Neha Mehta)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में अंजलि का किरदार निभाने वाली नेहा असल जिंदगी में अकेली है। टीवी सीरियल में नेहा, तारक मेहता की पत्नी है, लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने शादी नहीं की है। 44 साल की नेहा मेहता ने अभी तक किसी हैंडसम हंक को अपना दिल नहीं दिया है। शायद साल 2023 टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस के लिए लक्की साबित हो जाए।