UP में BJP बना रही है सरकार तो क्या देश छोड़ेंगे KRK ! ट्रोलर्स ने ली चुटकी
खुद को क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कहने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) यानी केआरके (KRK) अपने विवादित और अटपटें बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर अपने बयान को लेकर केआरके सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के समर्थक केआरके की जमकर चुटकी ले रहे हैं।;
खुद को क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कहने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) यानी केआरके (KRK) अपने विवादित और अटपटें बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर अपने बयान को लेकर केआरके सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दरअसल कंट्रोवर्सी किंग ने सीएम योगी को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर इस बार चुनाव में योगी की जीत हुई तो वो भारत वापस नहीं लौटेंगे। वहीं अब चुनावी रुझानों ने साफ़ जाहिर है कि यूपी में एक बार फिर बीजेपी (BJP) अपनी सरकार बना रही है। फिर क्या था फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के समर्थक केआरके की जमकर चुटकी ले रहे हैं। इतना ही नहीं अजीबोगरीब प्रेडिक्शन से बचाव करते हुए एक्टर के सुर भी बदल गए हैं।
केआरके ने ट्वीट कर कहा, गुड मोर्निंग योगी जी , की हाल बा ! आज आपका आखिरी दिन है, सोचा याद दिला दूं। अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, "योगी आदित्यनाथ जी, नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी को एक बार फिर यूपी में जीत के लिए बधाई।"
एक्टर प्रीतम सिंह ने चुटकी लेते हुए लिखा, "हाहाहा @kamaalrkhan ये क्या हो गया यूपी में योगी। जिसपर बचाव करते हुए केआरके ने लिखा, "भाई इन्होनें 15 लाख को जुमला कह दिया, तोह मैं भी एक प्रॉमिस को तो जुमला कह ही सकता हूं। वैसे मैं बाहर ही हूं तो शायद ऐसा कुछ करना नही पड़ेगा। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, "अब ये अपना पासपोर्ट जलाएगा।" एक अन्य ने लिखा, "पलटीबाज है ये केआरके।"
बता दें कि केआरके ने ट्वीट कर कहा था, "आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 March 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली!"