'कला का नहीं कोई धर्म...' ट्विटर पर छिड़ी कंगना रनौत और उर्फी जावेद के बीच जंग, जानें कौन पड़ा किस पर भारी

बॉलीवुड के गलियारों में कंगना रनौत और उर्फी जावेद बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। इस बार दोनों की भिड़ंत आपस में धर्म के आधार पर एक्टर्स को बांटने के विषय पर हो गई है।;

Update: 2023-01-30 08:11 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेबाक अंदाज से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती है। ट्विटर पर वापसी करने के बाद कंगना हर विषय पर निडरता से अपनी बात रखती रहती हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद जो उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देती हैं। इस बार दोनों अभिनेत्रियां धर्म के आधार पर कला को बांटने के सवाल पर आपस में भिड़ गई हैं। उर्फी जावेद ने एक ट्वीट करते हुए कलाकार को मजहब के आधार पर देखने को गलत ठहराया है। इस पर पलटवार करते हुए बॉलीवुड की पंगा गर्ल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उर्फी जावेद ने किया ऐसा ट्वीट

उर्फी जावेद ने अपने एक लेटेस्ट ट्वीट में लिखा- 'हे भगवान! यह कैसा विभाजन है, मुस्लिम एक्टर और हिंदू अभिनेता? कला का बटवारा धर्म के आधार पर कभी नहीं हो सकता है। कला की नजर में सभी केवल अभिनेता होते हैं।'

कंगना रनौत ने किया पलटवार

उर्फी जावेद के इस ट्वीट पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया उनके ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए दी हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- 'हां मेरी प्यारी उर्फी जी आप जिस बारे में बात कर रही हैं वो एक आदर्श दुनिया होगी। लेकिन ऐसा तब तक संभव नहीं है, जब तक हम सभी के पास समान नागरिक संहिता नहीं होगी। जब तक हमारा देश संविधान में बंटा हुआ है। तब तक यह विभाजित ही रहने वाला है। अपनी बात पूरी करते हुए कंगना ने कहा, आइए हम सभी मिलकर 2024 के घोषणापत्र में नरेंद्र मोदी जी से समान नागरिक संहिता को लेकर मांग करते हैं। कंगना ने सवाल भी खड़ा किया कि क्या हम ऐसा करेंगे।

इस वजह से खड़ा हुआ दोनों के बीच विवाद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत ने एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा था कि इस देश ने एक समय पर केवल खान एक्टर्स की फिल्मों को प्यार दिया था। इसलिए देश पर नफरत का आरोप नहीं लगाना चाहिए। इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए उर्फी जावेद ने कंगना को एक्टर्स को धर्म के आधार पर ना बांटने की बात कही। खैर, कंगना ने उर्फी के इस ट्वीट पर भी अपने बेबाक अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। दोनों की ट्विटर पर छिड़ी जंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है। 

Tags:    

Similar News