पैसे कमाने के लिए उर्फी जावेद ने बदला अपना नाम, ट्रोल्स बोले- 'डोंट वरी काम तो मिलेगा लेकिन...'
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भले ही अपने एक्टिंग करियर में कोई खास मुकाम हासिल नहीं किया हो लेकिन आज उन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं है। 'बिग बॉस ओटीटी' के बाद उनकी किस्मत पलट गई और आज वह अपने अटपटे फैशन सेन्स को लेकर सुर्खियों में है। उर्फी ने अपने स्टाइलिश अंदाज का ऐसा जादू लोगों पर चला दिया जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है।;
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भले ही अपने एक्टिंग करियर में कोई खास मुकाम हासिल नहीं किया हो लेकिन आज उन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं है। 'बिग बॉस ओटीटी' के बाद उनकी किस्मत पलट गई और आज वह अपने अटपटे फैशन सेन्स को लेकर सुर्खियों में है। उर्फी ने अपने स्टाइलिश अंदाज का ऐसा जादू लोगों पर चला दिया जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच एक्ट्रेस एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इसमें दोराय नहीं है कि एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही है लेकिन ट्रोल्स को नहीं भाया और उन्होंने जमकर क्लास लगा दी।
अलग लुक में नजर आई उर्फी जावेद
उर्फी ब्रालेट और शॉर्ट्स ड्रेस में नजर आई और उनके कर्ल बाल बंधे हुए हैं। उर्फी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए न्यूड मेकअप रखा हुआ है। अब उनका ये लुक फैंस के बीच भी तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ ही देर में उर्फी के इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं फैंस ने भी उनके इस अवतार की तारीफ की है और क्रिटिक्स भी इस बार भी पीछे नहीं हैं। इस वायरल वीडियो में जब पैपराजी ने उर्फी से पूछा कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदल लिया। इस पर उर्फी ने हंसते हुए कहा, "एक न्यूमेरोलॉजिस्ट ने कहा था कि अगर मैं अपना नाम बदल लेती हूं तो मुझे ज्यादा काम मिलने लगेगा।" उन्होंने आगे कहा कि "वायरल होने से पैसे नहीं मिलते हैं।" बता दें कि उर्फी (Urfi) अब Uorfi बन चुकी हैं और उन्होंने अपने नाम में R से पहले O जोड़ा लिया है।
जमकर ट्रोल हुई उर्फी
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "यह हमेशा एयरपोर्ट पर क्यों होती हैl" एक अन्य ने लिखा, "भाई न्यूमेरोलॉजिस्ट नंबर के लिए होते हैं और इसके लिए एस्ट्रोलॉजी होते हैं, गवारl" एक अन्य ने लिखा, "डोंट वरी काम तो मिलेगा लेकिन बॉलीवुड में नहीं।" एक्ट्रेस की हर तस्वीर और वीडियो का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। और जैसे ही उर्फी अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर करती है तो मिनटों में वायरल हो जाती है। उर्फी जावेद की उम्र महज 25 साल है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्फी का हर एक पोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। इनमें से ज्यादातर पोस्ट उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल, उर्फी अपने काम से ज्यादा अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से ही चर्चा में रहती हैं। वह कभी जूट के बोरों से कपड़े बनाती हैं तो कभी कांच से तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बनाती हैं।