तवे पर प्लास्टिक ट्यूब को सेककर उर्फी ने बनाया अतरंगी टॉप, यूजर्स बोले- 'पागल औरत, फुग्गा ही लपेट लिया...'

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड फैशन सेंस की वजह से सुर्खियां बटोरने की आदी हो चुकी हैं। एक बार फिर वह अपनी आकर्षक लेकिन बोल्ड लुक के कारण चर्चा में हैं। गर्मी के मौसम में उर्फी को देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। एक्ट्रेस की हर हरकत ऐसी होती है कि देखने वाले के मुंह से उफ़ ही निकलता है।;

Update: 2022-04-30 07:14 GMT

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड फैशन सेंस की वजह से सुर्खियां बटोरने की आदी हो चुकी हैं। एक बार फिर वह अपनी आकर्षक लेकिन बोल्ड लुक के कारण चर्चा में हैं। गर्मी के मौसम में उर्फी को देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। एक्ट्रेस की हर हरकत ऐसी होती है कि देखने वाले के मुंह से उफ़ ही निकलता है। वैसे तो उर्फी जावेद की खूबसूरती से कोई नहीं बच सकता, लेकिन हसीना ने एक बार फिर नए अंदाज में कहर बरपाया है और फिर पारा बढ़ा दिया है। वही कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

उर्फी जावेद को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां उनका अंदाज एक बार फिर से अलग नजर आया। उर्फी जावेद ने व्हाइट जींस के साथ बेहद यूनिक टॉप पहना था। इस बार उर्फी ने प्लास्टिक को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है। जी हां, उर्फी जावेद ने पिंक कलर का जो टॉप पहना था, उसे उन्होंने प्लास्टिक से चूल्हे पर कंप्रेस करके बनाया है। हम इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर खुद उर्फी ने यह बात कही है। अब ये बात सच है या झूठ ये तो उर्फी ही जाने।

वहीं उर्फी के इस लुक को देख ट्रोल्स को एक बहाना मिल गया और वह जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा, "उर्फी अब पूल में डाइव करने के लिए तैयार है।" वहीं एक ने कहा, "तकिए में हवा भरकर उसका टॉप बना लिया है।" एक ने कहा, "पागल औरत।" तो एक अन्य ने कहा, "प्लास्टिक का फुग्गा लपेट आई क्या?" दूसरे ने लिखा, "मेरे सिर का तकिया ले गई।"

उर्फी पैपराजी से बातचीत भी करती नजर आ रही हैं। यह पूछे जाने पर कि फैंस उनके म्यूजिक वीडियो को कब देख सकते हैं, उर्फी ने मजाक में कहा, "मेरी बहुत सी चीजें आनी चाहिए।" अपने ट्रोल्स पर ध्यान न देते हुए, उर्फी हमेशा अपने बोल्ड और विचित्र आउटफिट्स को पैपराजी के सामने फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई देती है। जब भी वह बाहर जाती हैं, दर्शकों को निश्चित रूप से 'बिग बॉस ओटीटी' फेम से एक अलग अंदाज देखने को मिलता है।

वैसे ये पहली बार नहीं है जब उर्फी का ये यूनिक अंदाज दिखाया गया हो, लेकिन उर्फी स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में वह अपने शरीर पर फूल चिपकाती नजर आईं, इससे पहले उन्होंने अपनी तस्वीरों से एक ड्रेस बनाई थी और उस आउटफिट को पहनकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Tags:    

Similar News