शाहरुख के सपोर्ट में उतरीं उर्मिला मातोंडकर और श्रुति हासन, ट्रोल करने वालों को दिया मुहतोड़ जवाब
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से देश ने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया है। शाहरुख खान (Shah rukh Khan) लता मंगेशकर के श्रधांजलि समारोह में पब्लिकली नजर आए। इसी कड़ी में मेगास्टार की दुआ में हाथ उठाकर स्वर कोकिला को अंतिम सम्मान देते हुए कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं स्वर कोकिला की आत्मा की शांति के लिए शाहरुख़ खान के दुआ पढ़ने के बाद ट्रोलर्स स्टार की आलोचना कर रहे हैं।;
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से देश ने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया है। दिग्गज गायिका ने 6 फरवरी को अंतिम सांस ली जिसके बाद देश शोकाकुल है। सुर सम्राज्ञी के निधन के बाद जहां कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की वहीं कई सेलेब्स को अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देते हुए भी देखा गया। इस लिस्ट में से एक थे शाहरुख खान (Shah rukh Khan) जो पिछले कई समय से लोगों की नजरों से दूर थे। लेकिन लता मंगेशकर के श्रधांजलि समारोह में किंग खान पब्लिकली नजर आए। इसी कड़ी में मेगास्टार की दुआ में हाथ उठाकर स्वर कोकिला को अंतिम सम्मान देते हुए कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं स्वर कोकिला की आत्मा की शांति के लिए शाहरुख़ खान के दुआ पढ़ने के बाद ट्रोलर्स स्टार की आलोचना कर रहे हैं।
एक समाज के तौर पर हम इतने गिर चुके हैं
ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए और किंग खान के सपोर्ट में कई फैन्स सामने आए और इस कृत्य को "दुआ पढ़ने के बाद एक धार्मिक अभ्यास" के रूप में बताया। फैन्स ही नहीं कई सेलेब्स भी शाहरुख के सपोर्ट में आ चुके हैं। इस बीच पॉपुलर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई और मुंहतोड़ जवाब दिया। एक मीडिया इंटरव्यू में उर्मिला ने इस मामले में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "एक समाज के तौर पर हम इतने गिर चुके हैं कि अब किसी की प्रार्थना भी यहां थूकना हो चुका है। आप एक ऐसे कलाकार की बात कर रहे हैं जिसने बहुत मौके पर इंटरनेशनल लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व किया है और हमें गौरवान्वित किया है। अब राजनीति इतने निचले स्तर पर जा पहुंची है और यह सब देखना वाकई में दुखद है।"
थूकना नही दुआओं को फूंकना कहते हैं
वहीं उर्मिला ने ट्वीट कर कहा, "थूकना नही दुआओं को फूंकना कहते हैं। इस सभ्यता,संस्कृति को #भारत कहते हैं। प्रधानमंत्री जी की फ़ोटो तो लगा रखी हैं, उनसे कुछ सीखा होता। भारत मांकीं अनमोल बेटी का गाना सुनें "ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान, सारा जग तेरी सन्तान" (आज का दिन तो छोड़ देतें)
इस आदमी से प्यार, हमेशा हमेशा
वहीं अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रुति हासन ने शाहरुख खान की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की और लिखा, "इस आदमी से प्यार, हमेशा हमेशा।" गौरतलब है कि लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख को दुआ में हाथ उठाते देखा जा सकता है। खान ने भी पुष्पांजलि अर्पित की और दुआ का पाठ करने के बाद उन्होंने अपने मुंह से हवा मारी और मंगेशकर के पार्थिव शरीर को नमन किया। जिसके बाद किंग खान ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।