उर्वशी रौतेला ने किया सोनाली कुलकर्णी की स्टेंटमेंट पर रिएक्ट, कहा- मैं नहीं आलसी लड़की

एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी की एक स्टेटमेंट पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया है। अब बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।;

Update: 2023-03-24 10:24 GMT

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है, जो अपनी अदाओं से हर महफिल लूट लेती हैं। उर्वशी कभी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से हेटर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। एक्ट्रेस की ग्लैमरस लुक की फोटोज को उनके फैंस बेहद पसंद भी करते हैं। एक अन्य परिचय उर्वशी का यह भी है कि वो अपनी बात हर विषय पर खुलकर बोलती हैं। यह अलग बात है कि उन्होंने ऋषभ पंत के साथ नाम जुड़ने पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन इस बार सोनाली कुलकर्णी के एक बयान से जरूर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पैपराजी के कैमरे हर इवेंट में उर्वशी रौतेला को जरूर खोज लेते हैं। हाल में एक इवेंट में उर्वशी शामिल हुईं। इसी दौरान उनसे सोनाली कुलकर्णी की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पहले बता दें कि सोनाली का कौन सा बयान था, जो काफी ज्यादा चर्चा में आया था। उन्हें इस वीडियो की वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। दरअसल, सोनाली ने लड़कियों के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उन्हें आलसी बताया था। अब बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री उर्वशी ने उनकी इस टिप्पणी पर जवाब दिया है।

उर्वशी के निशाने पर आई सोनाली कुलकर्णी

उर्वशी ने कहा कि सोनाली कुलकर्णी की टिप्पणी मेरे लिए बिल्कुल भी सही नहीं बैठती है। मैं एक आउटसाइडर हूं, जिसने अपनी मेहनत की बदौलत फिल्मों और एक्टिंग में अपना नाम बनाया है। हर कोई इस बारे में जानता हैं कि मैं कितनी मेहनती हूं। मैंने अपने बलबूते पर अपना करियर स्थापित किया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अकेली भारत की ऐसी एक्ट्रेस हूं, जिसने दो बार मिस यूनिवर्स जीता है। फिर उर्वशी ने बताया भी कुलकर्णी की यह टिप्पणी किन लड़कियों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कहना नहीं चाहती लेकिन ये स्टेटमेंट उन एक्ट्रेस के लिए हैं, जो बगैर काम के खाली बैठी होती हैं।

Tags:    

Similar News