Urvashi Rautela Interview: उर्वशी रौतेला ने अपने करियर को लेकर की खुलकर बात, बोली- 'हार्डवर्क से ही...'
Urvashi Rautela: करीब 10 साल पहले अपनी पहली फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' की शूटिंग के बाद भोपाल आई उर्वशी रौतेला ने 'हरिभूमि' से बातचीत में अपने करियर से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से...;
Urvashi Rautela Interview : शॉर्टकट जैसी चीज दुनिया में कुछ नहीं, हर सफल व्यक्ति अपने हार्डवर्क से ही एक मुकाम तक पहुंचा है। मैंने भी मेहनत की है और उसकी वजह से आज हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनी हूं और ये डिजर्व भी करती हूं। कहते हैैं न कि बिना मरे स्वर्ग नहीं आता, शिखर तक पहुंचने के लिए आपको हर एक सीढ़ी चढ़नी होती है। सबको पता है कि बॉलीवुड में लॉबिंग चलती है, लेकिन मैंने बिना किसी गैंग के अपने काम और करियर पर फोकस किया। यह कहना है फेमस सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का जो हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए भोपाल आई और 'हरिभूमि' से बातचीत में उन्होंने अपने करियर से जुड़े सवालों के जवाब दिए।
दस साल बाद आई भोपाल
करीब 10 सालों पहले अपनी पहली फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' की शूटिंग के लिए भोपाल आई थी। इस पूरे एक दशक में जैसे सबकुछ वैसा ही है। आज भी यहां शांति, सुकून और हरियाली है, जो हम मुंबई जैसे शहरों में मिस करते हैैं। मुझे घूमने और नई जगहों को एक्सप्लोर करने का काफी शौक है, यदि समय मिला तो यहां के स्पॉट्स जरूर विजिट करुंगी।
टार्गेटेड ट्रोलिंग से लगता है बुरा
एक्ट्रेस ने कहा- 'सोशल मीडिया ने एक आम व्यक्ति से लेकर एक सेलिब्रिटी तक के जीवन पर प्रभाव डाला है। पहले लेक ऑफ इंर्फोमेशन था, लेकिन अब शायद ओवर इंर्फोमेशन हो जाएगा। इसमें ये जानना जरुरी है कि इन्फॉर्मेशन कितनी सही कितनी गलत है। सोशल मीडिया के राइज के साथ ही ट्रोलिंग भी बढ़ी है, जनरल ट्रोलिंग को मैैं एक्सेप्ट करती हूं, ये अब सेलिब्रिटीज के लिए पार्ट ऑफ लाइफ बन चुकी है। परंतु टार्गेटेड ट्रोलिंग से कभी बुरा लगता है। किसी के नाम के साथ जोड़कर ट्रोल करना मेरे हिसाब से उचित नहीं है।'
भारतीय फिल्म के नजरिए से देखे फिल्म
उर्वशी रौतेला ने कहा 'हिंदी, तेलुगु या कन्नड़ कोई भी भाषा में फिल्म बने मैैं हर फिल्म को भारतीय फिल्म के रुप में देखती हूं, ओवरऑल टॉलीवुड हो या बॉलीवुड यहां तक की बंगाली या कोई अन्य क्षेत्रीय फिल्म भी क्यों न हो, हमें उसे भी एक भारतीय फिल्म के नजरिए से देखना चाहिए, जबकि लोग साउथ वर्सेज बॉलीवुड करते हैैं। इसकी बजाए हमें फिल्मों की पाइरेसी पर बात करनी चाहिए। मेरी पुरानी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के समय हमने पाइरेसी का इश्यू फेस किया था। उस दौरान कई फिल्में शिकार हुईं थीं, बाद में जरुर कुछ रोक लगी है, परंतु इस पर यदि कोई लॉ बन जाए तो ज्यादा बेहतर होगा।'
मॉडलिंग मेरे पहले प्यार के जैसा
उर्वशी रौतेला ने आगे कहा कि 'मॉडलिंग मेरे लिए एक फर्स्ट लव की तरह है। फिल्मों के कई प्रोजेक्ट्स के बावजूद आज भी मॉडलिंग शोज में जाती हूं। हाल ही में पेरिस फैशन वीक में शामिल हुई थी। इसके पहले इजराइल के शो में भी जा चुकी हूं, जो कि ऐतिहासिक रहा था। इसमें मैैं 27 वर्ष की उम्र में यंगेस्ट जूरी बनी थी और भारत को वापस मिस यूनिवर्स का क्राउन मिला था। तब इजराइल पीएम बेंजमिन नेतन्याहू ने मेरी पूरी फैमिली को इनवाइट किया था। उस दौरान मैैंने उन्हें भगवद्गीता गिफ्ट की थी।''
Also Read: Kangana Ranaut ने Alia-Ranbir को बताया फर्जी पति-पत्नी की जोड़ी, बोलीं...