Varun Dhawan: एटली की एक्शन फिल्म करेंगे वरुण धवन, जानें रिलीज डेट

Varun Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर को एटली की एक्शन फिल्म में देखा जाएगा।;

Update: 2023-05-15 08:11 GMT

Varun Dhawan Movie With Atlee: बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन को ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों में देखा जाता है। इसके अलावा एक्टर अलग-अलग जोनर की मूवीज में भी नजर आ चुके हैं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि एक्टर मशहूर निर्देशक एटली कुमार (Director Atlee) के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। कोविड के समय पर वरुण को कई एक्शन फिल्म के ऑफर मिले थे। हालांकि, अब एक्टर साल 2023 में अपनी पहली एक्शन से भरपूर फिल्म में काम करने वाले हैं। खबरें हैं कि वरुण ने एक्शन फिल्म के लिए डायरेक्टर एटली और फिल्म निर्माता मुराद खेतानी से हाथ मिलाया है।

दरअसल, वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हाल ही में कई इंटरव्यू में एक्शन फिल्मों को लेकर अपने लगाव की बात की थी। एटली के साथ एक्टर इस फिल्म को लेकर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण अगस्त महीने की शुरुआत से इसी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। बता दें कि फिल्म फिलहाल प्री प्रोडक्शन चरण में है। दर्शकों के अनुभव को शानदार बनाने के लिए एटली और मुराद खेतानी की जोड़ी एक साथ आई है। 

कब रिलीज होगी वरुण की अनटाइटल फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान के निर्देशन की जिम्मेदारी भी एटली ने ही निभाई है। कहा जा रहा है कि जवान की रिलीज से पहले ही एक्टर ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। वरुण धवन स्टारर अनटाइटल फिल्म की शूटिंग मे चार से पांच महीने का समय लगेगा। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे जून 2024 में रिलीज किया जा सकता है।

एक्शन अवतार में दिखेंगे वरुण धवन

हालांकि, मेकर्स और एक्टर की तरफ से फिल्म को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इतना पता चल गया है कि मेकर्स इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने की तैयारी में है। आगामी एक्शन एंटरटेनर की तमाम जानकारी सामने आनी अभी बाकी है। फिलहाल वरुण धवन के फैंस उन्हें एक्शन फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इससे पहले एक्टर भी बता चुके हैं कि वो एक्शन फिल्मों में काम करने के इच्छुक हैं।  

Tags:    

Similar News