Tanuja Hospitalised: अस्पताल में भर्ती हुईं काजोल की मां और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा, ये बताई जा रही वजह
एक्ट्रेस काजोल की मां और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें जुहू के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा गया है।;
Veteran actor Tanuja hospitalised: दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस और काजोल की मां तनुजा (Tanuja) को उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से रविवार की शाम मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो 80 साल की एक्ट्रेस को जुहू के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा गया है। वह डॉक्टर्स की निगरानी में है। वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। हालांकि, काजोल ने अपनी मां की हेल्थ को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं किया है। फिलहाल, उनके फैंस जल्द ही एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
दिग्गज एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो तनुजा ने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। वह गुजरे जमाने की स्टार शोभना समर्थ और फिल्म मेकर कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं और एक्ट्रेस नूतन की बहन हैं। उन्होंने फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी से शादी की और उनकी दो बेटियां है। इनमें एक काजोल और दूसरी तनीषा हैं।
बहन नूतन के साथ तनुजा ने की थी करियर की शुरुआत
तनुजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अपनी बड़ी बहन नूतन के साथ 'हमारी बेटी' (1950) में एक बाल कलाकार के रूप में की थी। तनुजा की पहली फिल्म 'हमारी याद आएगी' (1961) थी। इसके बाद उन्होंने 'बहारें फिर भी आएंगी' (1966), 'ज्वेल थीफ' (1969), 'पैसा या प्यार' ( 1969), 'हाथी मेरे साथी' (1971) और 'मेरे जीवन साथी' (1972)। बंगाली सिनेमा में, उन्होंने 'दया नेया' (1963), 'एंथनी-फिरंगी' (1967), 'तीन भुवनेर पारे' (1969) और 'राजकुमारी' (1970) जैसी कई फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें- आयुष शर्मा की 2 करोड़ रुपये की लग्जरी कार का हुआ एक्सीडेंट