विघा बालन पर था एक खास तरह की एक्ट्रेस बनने का दबाव, बताया इसका पूरा किस्सा
बॉलीवुड एक्ट्रेस विघा बालन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर बात की है।;
Vidya Balan: बॉलीवुड एक्ट्रेस विघा बालन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी वो अपने विचारों से हर किसी का ध्यान खींच लेती है। अभिनेत्री ने हाल ही में मोजो स्टोरी को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर बात की है। साथ ही बताया है कि उन पर खास दबाव किसी तरह की अभिनेत्री बनने को लेकर बनाया गया था। अब एक्ट्रेस अपने इस बेबाकी भरे अंदाज के लिए फिर से चर्चा में आ गई है।
एक्ट्रेस पर डाला गया था ऐसा दबाव
विघा बालन ने बताया कि उन पर एक खास तरह की अभिनेत्री बनने के दबाव डाला गया था। खैर वो उस तरह की एक्ट्रेस नहीं है। उन्होंने बताया कि मैं अभी खुद को अच्छे से नहीं जान पाई हूं। मैं खुद पता कर रही हूं कि मैं किस तरह की एक्ट्रेस हूं और अपने जीवन से क्या चाहती हूं। लोगों ने कहा कि परिणीता से मुझे बढ़िया ब्रेक मिला। लेकिन आप इस फिल्म में महिला के तौर पर नजर आई और लोग आपको लड़की के तौर पर देखना चाहते हैं। विघा बालन ने यह भी कहा कि उन्हें देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल पूछते हैं कि तुम प्रेग्नेंट हो क्या। लेकिन मेरा सीधा जवाब होता है कि यह मेरा बॉडी टाइप है।
विघा बालन ने बताया एक किस्सा
एक्ट्रेस ने अपने वजन को लेकर बताया कि कुछ लोग मुझे कहते हैं कि आपका वजन अब कम हो गया है। पर मैं केवल मुस्कुरा देती हूं और किसी तरह का कोई जवाब नहीं देती हूं। मेरा मानना है कि इसका जवाब देना जरूरी नहीं होता है। विघा ने 6 साल पुराने किस्से के बारे में भी बताया। जब एक डायरेक्टर ने उनसे वजन कम करने के लिए कहा था। इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए बताया कि उन्हें हार्मोन संबंधित समस्याएं हैं। इस वजह से उनके लिए वजन घटाना आसान नहीं होता है। एक्ट्रेस ने फिर उस निर्माता और निर्देशक के साथ मीटिंग की और कहा कि अगर आपको अलग बॉडी टाइप की एक्ट्रेस चाहिए तो मैं काम नहीं कर सकती। मैं एक एक्ट्रेस के तौर में अपने काम को खूबसूरत जरूर दिखा सकती हूं।