Vikram Vedha Collection: भूल भुलैया 2 को नहीं पछाड़ पाई विक्रम वेधा, ऋतिक-सैफ की जोड़ी कमाई में पीछे
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मेकर्स समेत हर किसी को फिल्म की कमाई से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। फिलहाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के डाटा सामने आ चुके है। रिपोर्ट में पढ़े विक्रम वेधा ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया।;
Vikram Vedha Day 1 Collection Data: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़ें अब सामने आ चुके हैं। दर्शकों के बीच मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था, लेकिन इसके कलेक्शन के डाटा ने हर किसी को हैरान कर दिया है। विक्रम वेधा के प्रमोशन के लिए ऋतिक और सैफ ने कोई कमी भी नहीं छोड़ी थी। आईए जानते है कैसा रहा ऋतिक की फिल्म का सिनेमाघरों में प्रदर्शन...
विक्रम वेधान ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के डाटा बता रहे है कि ऋतिक की फिल्म की शुरुआत इतनी शानदार नहीं रही, जितनी इससे उम्मीद लगाई जा रही थी। एक तरफ फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले और दर्शकों ने इसकी सराहना की। वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया के डाटा के अनुसार फिल्म ने ऑपनिंग डे पर करीब 10.50 करोड़ की कमाई की है। रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन के लिए विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग तकरीबन 2.97 करोड़ रुपये की थी। इसके अलावा फिल्म को देखने के लिए वॉक-इन दर्शक बड़ी तादाद में पहुंचे। फिलहाल मेकर्स को शनिवार यानी आज फिल्म के प्रदर्शन को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदें है।
ऋतिक की विक्रम वेधा कुछ फ्लॉप फिल्मों से भी पीछे
विक्रम वेधा के पहले दिन की कमाई के आकंड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है, लेकिन फिल्म की ओपनिंग को शानदार फिर भी नहीं कहा जा सकेगा। क्रिटिक्स का मानना था कि फिल्म अपने फर्स्ट डे कलेक्शन से भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को पीछे छोड़ देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस साल की टॉप ओपनिंग फिल्म की बात करें तो ब्रह्मास्त्र पहले नंबर पर है, जिसने पहले दिन 36 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद भुल भूलैया दूसरे स्थान पर है जो 14.11 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी। बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म की पहले दिन की कमाई इस साल की कुछ फ्लॉप फिल्मों से भी कम रही है। इसमे लाल सिंह चड्ढ़ा, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज जैसी फिल्मे शामिल है।
साल 2022 की बॉलीवुड फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन
ब्रह्मास्त्र- 36 करोड़ रुपये
भूल भुलैया 2- 14.11 करोड़ रुपये
बच्चन पांडे- 13.25 करोड़ रुपये
लाल सिंह चड्ढ़ा- 11.70 करोड़ रुपये
सम्राट पृथ्वीराज- 10.70 करोड़ रुपये
विक्रम वेधा- 10.50 करोड़ रुपये (रिपोर्ट के अनुसार)