आदित्य रॉय कपूर के साथ Birthday मनाएंगी अनन्या पांडे, एक दिन पहले मालदीव के लिए हुए रवाना!
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। आदित्य रॉय कपूर ने उनके जन्मदिन के लिए कुछ खास प्लान किया है।;
Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों एक-साथ छुट्टी मनाने गए है। 30 अक्टूबर यानी सोमवार को अनन्या का जन्मदिन है। एक्ट्रेस अपना 25वां जन्मदिन मनाएंगी। ऐसे में आदित्य रॉय कपूर ने उनके लिए कुछ खास प्लान किया है।
दरअसल, पिछले पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाह है कि आदित्य रॉय और अनन्या पांडे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक-साथ स्पॉट भी किया है। रविवार सुबह जब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो फिर से उनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा मिल गई है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अनन्या और आदित्य को मुंबई एयरपोर्ट पर अलग-अलग कार से आए थे। हालांकि, दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं थे। लेकिन, इसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों एक साथ छुट्टियां मनाने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो दोनों जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव गए हैं। इस मौके पर जहां आदित्य रॉय कपूर ने ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम पहनी हुए थी और उनके हाथ में किताब भी है। वहीं अनन्या पांडे डेनिम के साथ पिंक बैकलेस टॉप में नजर आईं। एयरपोर्ट पर अनन्या ने पैपराजी को पोज दिए और बॉय बोलकर अंदर चली गई। हाल ही में दोनों को अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने अपने दोस्तों के साथ एक नाइट आउट किया। इसकी वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस दौरान यह कपल ब्लैक कपड़ों में नजर आया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या अपनी नई ओटीटी सीरीज 'कॉल मी बे' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। वह विक्रमादित्य मोटवाने की अगली फिल्म में भी नजर आएंगी। वहीं आदित्य अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों में नजर आएंगे। इस फिल्म में सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेन शर्मा भी हैं।
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: जानें 'कॉफी विद करण' के अगले एपिसोड में कौन हो सकता है गेस्ट