बृजभूषण सिंह के खिलाफ दंगल में कूदे सोनू सूद और स्वरा भास्कर, कही ये बात
Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन (Wrestlers Protest) को अब बॉलीवुड सितारों का स्पोर्ट भी मिल गया है। जी हां, स्वरा भास्कर से लेकर सोनू सूद तक जैसे स्टार्स ने खिलाड़ियों का समर्थन किया है।;
Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर डब्ल्यूएफआई (WFI) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। विपक्ष के नेताओं से लेकर खेल जगत से जुड़े लोग खिलाड़ियों के समर्थन में आ गए हैं। फिलहाल तक भारतीय पहलवानों की मांग को सुना नहीं जा रहा था। बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने अपने बयान में बताया कि दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश मिल चुका है। इस बीच बॉलीवुड के कुछ सितारे भी पहलवानों के हक में बोलते पाए गए हैं। जी हां, इन स्टार्स में बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने वाली स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी शामिल है।
23 अप्रैल से जारी पहलवानों के प्रदर्शन के हक में कुछ लोग बोल रहे हैं। वहीं, कुछ उनपर देश की छवि बिगाड़ने का आरोप भी लगा रहे हैं। बता दें कि पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। खिलाड़ियों की मांग को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें स्वरा की नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिली है। स्वरा ने डब्लयूएफआई चीफ पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे जो टॉप पहलवान हैं, वो एक बार फिर अपने प्रोटेस्ट को शुरू करने के लिए मजबूर हो गए हैं। महीनों का समय गुजरने के बाद भी इस आदमी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
Also Read: पहलवानों को मिला नीरज चोपड़ा का सपोर्ट, कही ये बात
स्वरा ने उठाए सरकार पर सवाल
स्वरा भास्कर ने सवाल खड़ा किया कि पहलवानों के साथ जो कुछ हुआ है, यह हमारे समाज के लिए काफी खतरनाक स्थिति है। साथ ही, यह हमारे समाज का एक शर्मनाक सच भी बताता है। अगर इस देश में ऐसा शख्स यौन उत्पीड़न करता है, जो सत्ता के साथ किसी भी तरीके से जुड़ा है, तो उन्हें पूरी छूट है। हमने उन्नाव में भी यही चीज देखी और एक बार फिर यही चीज हो रही है। स्वरा ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि इन पहलवानों की बात इसलिए नहीं सुननी चाहिए कि ये अंतराष्ट्रिय लेवल के खिलाड़ी हैं। लेकिन इनकी बात सुनी जानी चाहिए, क्योंकि हर पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए।
सोनू सूद ने भी किया ट्वीट
स्वरा भास्कर के अलावा सोनू सूद ने भी पहलवानों के प्रोटेस्ट की स्पोर्ट में ट्वीट किया है। एक्टर ने लिखा कि हमारे खिलाड़ी अन्याय के खिलाफ कुश्ती की जंग जरूर जीतेंगे। जय हिन्द। आपकी जानकारी के लिए बता दें पहली बार जनवरी में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई खिलाड़ियों ने धरना प्रदर्शन किया था। हालांकि, उस दौरान उन्हें भरोसा दिलाया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई ना होने के बाद 3 महीने के बाद पहलवान फिर से धरना शुरू कर चुके हैं। हाल ही में मीडिया वार्ता के दौरान बजरंग पूनिया ने बताया कि उनका धरना जब तक जारी रहेगा, तब तक बृजभूषण शरण सिंह को जेल नहीं भेजा जाएगा।