Fact Check: कहीं आपकी जेब में रखा 500 का नोट फर्जी तो नहीं, जानिए सच

Fact Check: सोशल मीडिया पर नोटों को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। 2000 के नोट बंद होने के बाद 500 के नोट को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 500 का स्टार वाला नोट नकली है। जानिए, क्या है सच...;

Update: 2023-07-27 09:54 GMT

Fact Check: आजकल सरकार किसी भी जानकारी को जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेती है, क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। जहां एक तरफ सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलती है, तो वहीं दूसरी तरफ फेंक न्यूज को बढ़ावा मिलता हैं। वायरल हो रहे पोस्ट में कौन सी खबर रियल है और कौन सी फेंक, इसका फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है।

सोशल मीडिया पर अक्सर फेंक पोस्ट वायरल होते रहते हैं, जिन पर कभी ध्यान जाता है तो कभी नहीं। RBI की तरफ से 2000 के नोट बंद किए जाने के बाद से 500 के नोट को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ समय  पहले 500 के नोट को लेकर अलग-अलग पोस्ट वायरल हो रहे हैं। किसी नोट को नकली तो किसी को असली बताया जा रहा है। फिर से सोशल मीडिया पर 500 के नोट को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि जिस नोट में नंबर के बीच में स्टार का निशान बना है वह नोट नकली है। जानिए क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई...



सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा हैं कि नंबर के बीच बने हुए स्टार वाले नोट को न लें, क्योंकि इस प्रकार के नोट नकली हैं। मैसेज में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को इस तरह के नोट मिले थे, उनलोगों ने समय से नोट को बैंक में वापस कर दिया है और आगे जिन लोगों को ऐसे नोट मिलें, वो भी बैंक को वापस कर दें। मैसेज की जांच कर PIB Fact Check ने बताया कि वायरल पोस्ट पूरी तरह से फेंक है। बाजार में चल रहे स्टार वाले नोट पूरी तरह से असली हैं। इन नोटों को RBI ने दिसंबर 2016 में निकाला था।

Also Read: अगर आपके पास भी है 500 रुपये का यह नोट तो जानें RBI का नया अपडेट

Tags:    

Similar News