Fact Check: क्या आपका भी Income tax amount हो गया अप्रूव, जानें खबर के पीछे की सच्चाई

Fact Check: बीते दिनों आईटीआर फाइलिंग की लास्ट डेट खत्म हुई है, जिसके बाद से टैक्सपेर्यस अपने रिफंड अमाउंट के आने का इंतजार कर रहे हैं। टैक्स अमाउंट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि करदाताओं के रिफंड अमाउंट को मंजूरी दे दी गई है। जानिए क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई...;

Update: 2023-08-04 09:57 GMT

Fact Check: आईटीआर फाइलिंग की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है और सरकार को आईटी रिर्टन में असेसमेंट ईयर 2023-2024 के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस बार 6 करोड़ से ज्यादा की रिटर्न फााइलिंग हुई हैं। टैक्स फाइलिंग के बाद टैक्स दाता को अपने रिटर्न प्रोसेस और रिफंड आने का इंतजार रहता है कि कब रिफंड आएगा। जहां लोग एक तरफ इंतजार कर रहे तो वहीं दूसरी तरफ फ्रॉड करने वाले लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर रिफंड प्रोसेस को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है आपका रिटर्न प्रोसेस कम्पलीट हो चुका है। रिफंड के 15490 रूपये आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे। अमाउंट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिटर्न पेमेंट प्राप्त कीजिए।

वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया गया तो सामने आया कि यह पोस्ट साइबर फ्रॉड के द्वारा शेयर किया गया है। PIB ने फैक्ट चेक कर बताया कि यह पोस्ट फेक है। पीआईबी की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में आप देख सकते हैं, जिसमें लिखा है कि "डियर सर, आपके नाम पर 15490 रूपये टैक्स रिफंड अप्रूव कर दिया गया। जल्द ही आपके अकाउंट पर पैसे क्रेडिट कर दिए जाएंगे। कृपया आप अपना अकाउंट नंबर 5XXXXX6755 वेरिफाई करें। अगर किसी तरह की मिस्टेक है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक कर अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स को अपडेट व वेरिफाई कर लें।"

Also Read: आपके व्हाट्सएप चैट की स्क्रीनिंग कर रही सरकार, जानिए क्या है सच

पीआईबी फैक्ट चेक ने आम जनता को सचेत करते हुए लिखा कि फ्रॉडस्टर लोगों को लूटने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। उनके बहकावे में आने के बाद आम पब्लिक को उसका नुकसान झेलना पड़ता है। इसलिए लोगों से रिक्वेस्ट है, तकि इस तरह के मैसेज पर भरोसा करने से पहले उस मैसेज की पूरी तरह से जांच कर लें और फ्रॉड का शिकार होने से बचें। अगर आपको किसी पर शक होता है तो उसकी सूचना साइबर सेल या पोर्टल पर शिकायत करें।

Tags:    

Similar News