Fact Check: क्या केंद्र सरकार सच में लोगों को दे रहा स्मार्टफोन, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई
Fact Check: सोशल मीडिया पर सरकारी ब्लॉग नाम के You Tube चैनल में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से लोगों के खाते में स्मॉर्ट फोन खरीदने के लिए 10,200 रुपये दिए जा रहे हैं। जानें इस वायरल पोस्ट की सच्चाई...;
Fact Check: केंद्र व राज्य सरकार छात्रों के लिए समय-समय पर अलग-अलग तरह की योजनाएं निकालती रहती है। बीते दिनों सरकार के द्वारा स्टूडेंट्स को स्मार्ट फोन व लैपटॉप दिए गए थे। भारत सरकार के द्वारा कन्याओं, स्टूडेंट व जरुरतमंदों गरीबों के लिए कई तरह की योजनाएं लागूू की जाती है, जिसमें रोजगार भत्ता, स्टूडेंट स्कीम व किसानों के लिए आर्थिक मदद जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार की तरफ से फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 चलाई जा रही है। जानिए क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई...
सोशल मीडिया पर यह दावा You Tube के सरकारी ब्लॉग के माध्सम से यह दावा किया जा रहा है कि गवर्नमेंट फ्री स्मार्टफोन स्कीम के तहत एक ही परिवार में रहने वाले दो सदस्यों को मोबाइल फोन देगी। सरकारी ब्लॉग चैनल ने प्रधानमंत्री स्मार्ट फोन स्कीम 2023 लिख कर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें यह बताया कि केंद्र सरकार हर एक परिवार के दो सदस्यों को एंडरॉयड फोन खरीदने के लिए सभी के अकाउंट में 10,200 रुपये ट्रांसफर करेगी।
Also Read: केंद्र सरकार कर रही कॉल रिकॉर्डिंग, जानिए क्या है वायरल सच
प्रधानमंत्री स्मार्ट फोन स्कीम 2023 की जांच करते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह दावा बे- बुनियाद है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस बात की पुष्टि अपने ट्विटर अकांउट के जरिए की। PIB Fact Check ने ट्वीट कर यह भी बताया कि यह दावा पूरी तरह से भ्रमक है। कृपया इस प्रकार के वीडियो या पोस्ट पर भरोसा न करें। केंद्र सरकार के द्वारा ऐसी किसी भी प्रकार की योजना नहीं शुरू की गई है। भारत सरकार द्वारा जारी किए गए स्कीम की नोटिफिकेशन को सरकार के ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक करें।