विदेश से 223 लोग पहुंचे सोनीपत, कोरोना संक्रमण का खतरा
नोवल कोरोना वायरस-19 के संक्रमण के बीच सोनीपत में विदेश से आने वाले लोगों का आंकड़ा 223 पर पहुंच गया है, जिनमें से 40 लोगों को 14 दिन और 12 लोगों को 28 दिन के लिए क्वारंटाईन किया जा चुका है। जिला उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने यह जानकारी दी।;
नोवल कोरोना वायरस-19 के संक्रमण के बीच सोनीपत में विदेश से आने वाले लोगों का आंकड़ा 223 पर पहुंच गया है, जिनमें से 40 लोगों को 14 दिन और 12 लोगों को 28 दिन के लिए क्वारंटाईन किया जा चुका है। जिला उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने यह जानकारी दी।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डा. अंशज सिंह ने सोनीपत में कोरोना वायरस-19 के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले 223 लोगों में से 177 लोगों की जानकारी प्राप्त यात्री सूची से मिली तथा 46 लोगों ने स्वयं आकर अपने बारे में सूचित किया। कुल 172 लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाईन किया जा रहा है।
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि 106 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें अभी 14 दिनों के लिए क्वारंटाईन किया जा रहा है। जबकि 158 लोगों को होम क्वारंटाईन पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सोनीपत के आईसोलेशन वार्ड में छह व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जानकारी मिली उनमें 92 लोगों केे हाथों पर कोरोना वायरस संबंधी स्टैंप लगाई गई है और 92 लोगों के घरों के बाहर नोटिस भी लगाया गया है।
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा नोवल कोरोना वायरस-19 को जड़ से खत्म करने व फैलने से रोकने के लिए जरूरी है कि विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की पहचान स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को दी जाए। विदेश से आने वाले लोगों को भी अपनी इस नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि यदि किसी को भी अपने आस-पड़ोस में विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत जिला प्रशासन से साझा करें।
लिए गए 27 सैंपल में से एक पोजिटिव मामला
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने नोवल कोरोना वायरस-19 के संदिग्ध 27 लोगों के सैंपल लिए हैं, जिनमें से एक मामला पोजिटिव पाया गया है। लिए गए सैंपलों में से 19 की रिपोर्ट मिली है जबकि 8 सैंपलों की जांच प्रक्रिया जारी है। प्राप्त रिपोर्ट में से 18 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।