हरियाणाः करनाल में कोरोना वायरस के 4 पोजिटिव केस मिले
चार केस एक साथ पाए जाने पर करनाल जिले के गांव के गांव बड़ौता, जाणी, समालखा व बुढऩपुर आबाद को बफर जोन घोषित किया गया है।;
हरिभूमि न्यूज़। करनाल। करनाल जिले में 4 कोरोना पोजिटिव मामले पाए गए हैं। इनमें दो कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी जोकि पहले पीड़ित मृतक ज्ञान चंद के सम्पर्क में थे, एक ज्ञान चंद के परिवार से है जबकि एक व्यक्ति बिर्चपुर गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि यह युवक इटली से लौटा था। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। इधर उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि बिर्चपुर में कोरोना का पोजिटिव केस पाए जाने पर नजदीक के गांव बड़ौता, जाणी, समालखा व बुढऩपुर आबाद को बफर जोन घोषित किया है जबकि स्वास्थ्यकर्मी शेखपुरा सोहाना होने के कारण, शेखपुरा सोहाना, रांवर, पृथ्वी विहार व सूरज विहार को भी बफर जोन घोषित किया गया है।
उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि जिन गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है, ग्रामीण घर से बाहर ना निकलें, जरूरत की चीजें उनके घर पर ही उपलब्ध करवाई जाएंगी, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर लड़ाई लडऩे के लिए तैयार है, सभी जिलावासियों के सहयोग की जरूरत है, अपने घरों में ही रहें, प्रशासन का सहयोग करें।