सेना भर्ती की परीक्षा के लिए 13 अप्रैल से दिए जायेंगे एडमिट कार्ड
सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल रतनदीप खान ने बताया कि कार्यालय द्वारा गत फरवरी माह में सेना भर्ती रैली आयोजित की गई थी।;
हरिभूमि न्यूज. झज्जर: सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल रतनदीप खान ने बताया कि कार्यालय द्वारा गत फरवरी माह में सेना भर्ती रैली आयोजित की गई थी। इस रैली के एडमिट कार्ड अब 23 मार्च की अपेक्षा आगामी 13 व 14 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार अंबाला सेना अस्पताल में मेडिकल के दौरान फिट घोषित किए गए थे। उन्होंने बताया कि सोनीपत एवं पानीपत जिला के उम्मीदवारों को 13 अप्रैल तथा रोहतक एवं झज्जर के उम्मीदवारों को 14 अप्रैल को कॉमन एंट्रेंस इग्जाम हेतू एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।