Haryana Board : प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के आवेदन में शुद्धि के लिए एक और मौका
बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कोरोना महामारी(Corona epidemic) से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बचाव के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के आवेदन या पंजीकरण में आंशिक शुद्धि 3 से 4 जून तक कर सकेंगे।;
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(Haryana School Education Board) द्वारा आयोजित करवाई जा रही कोविड-19 से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बचाव के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के आवेदन या पंजीकरण में आंशिक शुद्धि 3 से 4 जून तक कर सकेंगे। इस संबंध में बोर्ड की बेवसाइट पर जानाकारी गई है।
बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी(Corona epidemic) पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता(Online quiz competition) का आयोजन जून में करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए जिन विद्यार्थियों ने आवेदन या पंजीकरण किया है। उनके द्वारा अपलोड किए गए डाटा में यदि कोई त्रुटि है तो वे 3 से 4 जून तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए लिक पर इसकी शुद्धि कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बोर्ड के वॉट्सएप नम्बर 8816840349 के माध्यम से भी शुद्धि कर सकते हैं।
बोर्ड चेयरमैन व सचिव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी भावना से प्रोत्साहित होकर एक लाख सताईस हजार विद्यार्थी इस प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं जो कि जागरूकता अभियान की दिशा में एक बड़ा कदम एवं अपने आप में एक अनूठा प्रयास है।
अभी तक ऑनलाइन प्रतियोगिता चीन द्वारा आयोजित करवाई गई
उन्होंने बताया कि अभी तक ऑनलाइन प्रतियोगिता चीन द्वारा आयोजित करवाई गई है, जिसमें केवल 1622 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया है। यदि सभी पंजीकृत विद्यार्थी इस ऑनलाइन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रविष्ठ होते हैं, जो यह विश्व कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। इस प्रतियोगिता को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किये जाने के प्रयास भी हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता के संबंध में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को लैपटॉप, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को टेबलेट के साथ अलग-अलग श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।