Suicide : रोहतक में सेना के जवान ने फंदा लगाकर दी जान
रोहतक शहर के मकड़ोली रोड पर सेना के जवान द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजकर मामले की जाच शुरू कमर कर दी है।;
रोहतक। सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत मकड़ोली रोड पर सेना के एक जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सुखपुरा पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले के अनुसार 28 वर्षीय जोगरूप कैथल का रहने वाला था। वह फौज में नौकरी करता था।
बुधवार की रात को वह अपनी महिला मित्र निवासी मकडोली रोड के पास आया हुआ था। युवती किराये पर रहती है। जोगरूप ने रात को शराब पी ली और रात्रि को ही इसका लड़की के साथ झगडा हुआ। इसके बाद युवक ने गले में परना लपेटकर फांसी का फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।